अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बेटी को हुआ कोरोना, दोनों घर में आइसोलेट, संपर्क में आने वालों से जांच कराने की अपील

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) और उनकी बेटी कोरोना के चपेट में आ गई हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डिंपल यादव और उनकी बेटी ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। दोनों का घर पर ही ट्रीटमेंट चल रहा है। उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों से कोविड जांच कराने की अपील की है। डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन ने डिंपल यादव और उनकी बेटी के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने की पुष्टि की है।

डॉ मिलिंद वर्धन ने बताया कि बुखार आने पर बेटी का कल टेस्ट हुआ था, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद कांटैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर डिंपल यादव का सैम्पल लिया गया। आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्टाफ के सैंपल भी लिए जाएंगे।

Also Read: UP: एक दिन में कोरोना के 23 केस मिलने से हड़कंप, योगी सरकार ने अफसरों को दिए ये निर्देश

डिप्टी सीएमओ डॉ वर्धन ने कोरोना मरीजों के नाम सार्वजनिक न किए जाने की अपील की है। यूपी में पिछले 5 दिनों के भीतर 128 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि कोरोना के नए मामलों की संख्या में मंगलवार को कमी आई है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 2 मरीजों की कोरोना जांच हुई है। इनमें से एक मरीज आलमबाग तो दूसरी हजरतगंज की निवासी हैं।

डॉ. मिलिंद वर्धन ने बताया कि आलमबाग निवासी महिला को केजीएमयू में इलाज करवाना था। उससे पहले कोरोना की जांच करवाई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा हजरतगंज निवासी महिला को सर्दी जुकाम की शिकायत थी। कोरोना जांच करवाने पर संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। संपर्क में आए व्यक्तियों की सूची बना कर कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )