समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रतिनिधि मंडल (Delegation) ने यूपी के डीजीपी डीएस चौहान (DGP DS Chauhan) से मुलाकात कर सीनियर लीडर आजम खान (Azam Khan) व अन्य नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है। सपा के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर पुलिस दुर्भावना ग्रस्त होकर कार्य कर रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं पर गलत तरीके से मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।
पूर्व मंत्री समेत चार सदस्यों ने डीजीपी से मांग की है कि मोहम्मद आजम खां और उनके परिवार पर किया जा रहा उत्पीड़न रोका जाए। प्रतिनिधिमंडल ने समाजवादी पार्टी के लेटर पैड पर लिखित में शिकायत दी है। सपा ने डीजीपी को दिए पत्र में लिखा है कि आजम खान पर मुकदमों की बाढ़ सी आ गई है।
सपा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कह चुके हैं कि मोहम्मद आजम खान के प्रति विद्वेष पूर्वक कार्यवाही की जा रही है। वह इसका विरोध करते हैं और उनके निर्दोष होने की बात कह रहे हैं। सपा ने कहा कि इन सबके बावजूद भाजपा उनसे हद दर्जे तक नफरत करती है क्योंकि आजम खान ने रामपुर में गरीबों की तालीम की व्यवस्था करने का गुनाह किया है। उन्होंने मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना करके युवाओं के ज्ञान को विस्तार भी दिया है।