PM मोदी से पहले ही सपा नेताओं ने कर दिया ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस वे’ का सांकेतिक लोकार्पण, हक्की-बक्की रह गई पुलिस

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जनपद में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता पुलिस को चकमा देकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पहुंच गए और सांकेतिक रूप से पुष्प वर्षा कर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण (Inauguration of Purvanchal expressway) किया। लोकार्पण के बाद सपा नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर तक साइकिल चलाई।

दरअसल, मंगलवार की सुबह सपा विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव व सपा विधायक नफीस अहमद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता साइकिल से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पुलिस को चकमा देकर पहुंच गए। एक्सप्रेसवे पर सपा नेताओं ने साइकिल को खड़ाकर पुष्प वर्षा की और सांकेतिक रूप से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण कर दिया।

इस दौरान सपा विधायक नफीस अहमद ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की आधारशिला और इसको बनाने का काम अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री काल में शुरू किया था और समाजवादी एक्सप्रेस वे पूर्वांचल को एक सौगात दी थी। जिससे पूर्वांचल की तरक्की का रास्ता खुल सके। भाजपा सरकार लगातार अखिलेश सरकार के द्वारा किए गए कार्यों पर अपना मोहर लगाकर अपना नाम कर रही।

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने दुर्गा प्रसाद यादव के नेतृत्व में आज तमाम कार्यकर्ता नेता साथियों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर दिया। फूल वर्षा कर दी जिससे यह संदेश जा सके की इस उत्तर प्रदेश का तरक्की का रास्ता कोई बना सकता है। इसको कोई आगे ले जा सकता है उत्तम प्रदेश कोई बना सकता है तो उसका नाम अखिलेश यादव है।

Also Read: वाराणसी: ओम प्रकाश राजभर का बड़ा आरोप, बोले- मेरी हत्या करा सकती है BJP, झूठे मुकदमों में फंसाने की हो रही साजिश

बता दें कि सपा चीफ अखिलेश यादव ने ट्विटर पर चुटकी लेते हुए कि उद्घाटन फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई ,सपा के काम का श्रेय लेने को ‘खिचम-खिंचाई’ मची है। आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आंकड़ा रट लिया होगा। सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )