राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने एक बार फिर हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सपा नेता मौर्य ने हिंदू धर्म को धोखा बताया है।
हिंदू धर्म नाम का कोई धर्म नहीं
एएनआई की ओर से जारी वीडियो में स्वामी प्रसाद मौर्य मंच से कह रहे हैं कि हिंदू एक धोखा है। वैसे भी 1995 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं, जीवन जीने की शैली है। यही नहीं, जो सबसे बड़े धर्म के ठेकेदार बनते हैं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी एक नहीं दो बार कहा कि हिंदू धर्म नाम का कोई धर्म नहीं है, बल्कि जीवन जीने की कला है।
#WATCH दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है, ''… हिंदू एक धोखा है…! और क्या क्या कहा सुनिए पूरा भाषण..!!pic.twitter.com/wu4uC27oRZ
— MANOJ SHARMA/ मनोज शर्मा (@manojpehul) December 26, 2023
जंतर मंतर पर मिशन जय भीम के बैनर तले राष्ट्रीय बौद्ध और बहुजन अधिकार सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिसे हम हिंदू धर्म कहते हैं, वह कुछ लोगों के लिए धंधा है। जब हम कहते हैं कि यह कुछ लोगों के लिए धंधा है तो पूरे देश में भूचाल मच जाता है। जब वही चीज मोहन भागवत कहते हैं, माननीय मोदी जी कहते हैं, गडकरी जी कहते हैं तो किसी की भावना आहत नहीं होती, वही जीच स्वामी प्रसाद मौर्य कहते हैं तो उनकी भावनाएं इतनी कमजोर होती हैं कि आहत हो जाती हैं।
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य का ये बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाब्राह्मण सभा में कहा था कि हिन्दू धर्म के खिलाफ टिप्पणियों पर अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने पार्टी के नेताओं के नसीहत दी थी कि वो किसी भी धर्म और जाति को लेकर कोई टिप्पणी न करें। सपा चीफ की इस चेतावनी के बावजूद स्वामी प्रसाद मौर्य धर्म को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )