Home Social Video: सपा नेता के भतीजे की गुंडई, गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा को सरेआम...

Video: सपा नेता के भतीजे की गुंडई, गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा को सरेआम जमकर पीटा

उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) जिले से एक मामला सामने आया है. जहां के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता विनोद यादव उर्फ कक्का के भतीजे ने एक गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा (Gold Medalist Girl Student) की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं छात्रा पर थप्पड़ों की बरसात करते हुए उसे किनारे तक धकेलता हुआ ले गया. इस पूरी घटना का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो गया. वहीं, पुलिस ने ऐसे किसी मामले से इंकार किया है.


Also Read: एपी मिश्रा: ऊर्जा विभाग के ‘अरबपति मिश्रा’ की सपा सरकार में बोलती थी तूती, तमाम IAS को दरकिनार कर मिला था MD का पद, 3 बार सेवा विस्तार


यह पूरा मामला इटावा के भरथना में हुआ. जहां के पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के नेता विनोद यादव उर्फ कक्का के भतीजे पर गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा से मारपीट का वीडियो सामने आया है. चर्चा है कि पुलिस ने भी इस मामले में केवल एनसीआर दर्ज कर दर्ज कर ली है. दहशत में आए परिवार ने एसएसपी से भी न्याय की गुहार लगाई है. हालांकि, भरथना पुलिस ने ऐसे किसी मामले से इनकार किया है.


बता दें भरथना के इलाहाबाद बैंक के पास यह मारपीट की घटना हुई है. सपा नेता विनोद यादव के भतीजे ने गुंडई दिखाते हुए सीएसजेएम की गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा से सरेराह मारपीट की है. भतीजे की गुंडई से परेशान छात्रा के परिवार ने पुलिस से भी कार्रवाई की गुहार लगाई है. पुलिस ने केवल एनसीआर ही दर्ज की है, अभी तक कार्रवाई नहीं की है. वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा के परिवार ने एसएसपी से भी गुहार लगाई है.


Also Read: रामपुर CRPF आतंकी हमला: 7 जवानों के हत्यारों को बचाना चाहती थी अखिलेश सरकार, मेनिफेस्टो में मुकदमें वापसी की घोषणा कर आई थी सत्ता में


बताया जा रहा कि सपा नेता के 3 भतीजे हैं. विनोद यादव उर्फ कक्का पहले कांग्रेस से विधायक रहे हैं. यह जीत उन्हें उनके भाई के मौत के बाद हुए उपचुनाव में मिली थी. कक्का बसपा में उच्च पद पर रह चुके हैं, अभी से सपा से जुडे़ हैं.


देखें वीडियो

https://youtu.be/q7PkruJ0HFg

Also Read: यूपी: कांग्रेस अध्यक्ष के आरोपों पर श्रीकांत शर्मा ने दी मानहानि के मुकदमें की चेतावनी, लल्लू बोले- बौखलाहट बता रही दाल में काला है


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange