UP: महराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की दबंगई, बयान लेने गए इंस्पेक्टर को दी देख लेने की धमकी

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जेल (Maharajganj Jail) में बंद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक इरफान सोलंकी (MLA Irfan Solanki) पर पुलिस को धमकाने का आरोप लगा है। बीते दिनों जब विवेचक उनका बयान लेने जेल गए तो सपा विधायक ने मामले में सक्रियता दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को देख लेने की धमकी दी।

जमीन कब्जाने व आगजनी का है आरोप

दरअसल, सपा विधायक इरफान सोलंकी एक विधवा महिला का प्लॉट कब्जाने की कोशिश और आगजनी करने के मामले में इस समय महराजगंज जेल में बंद हैं। इस मामले में सपा विधायक के भाई रिजवान सोलंकी सहित 12 अभियुक्त बनाए गए हैं। इस मामले के बाद इरफान सोलंकी के खिलाफ 8 अन्य मुकदमे भी दर्ज हुए थे, जिसमें एक मुकदमा गैंगस्टर एक्ट का भी था।

Also Read: हर गांव में बनाए जा रहे खेल मैदान, ताकि खेलकूद के लिए गांव के बच्चों को सड़क पर न दौड़ना पड़े: य़ोगी

जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर एक्ट मामले की जांच इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अरविंद सिंह और इंस्पेक्टर संजय सिंह कर रहे हैं। आरोप है कि संजय सिंह पिछले दिनों जब विधायक के बयान लेने गए तो वह भड़क गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें फंसा रही है। वह विवेचना करने वाले तीनों इंस्पेक्टरों के खिलाफ न केवल कानूनी कार्रवाई करेंगे बल्कि उन्हें देख भी लेंगे।

Also Read: लखनऊ: CM योगी ने कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित 227 आरक्षियों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- खेलो इंडिया खेलो से आई नई क्रांति

सूत्रों का कहना है कि सपा विधायक ने एक सीनियर आईपीएस अफसर का नाम लेकर उन्हें भी देख लेने की धमकी दी। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि विवेचक ने जानकारी दी है। विवेचक से धमकी दिए जाने की लिखित रूप में जानकारी मांगी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )