उत्तर प्रदेश विधान परिषद के नेता प्रतिपक्षण और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एमएलसी लाल बिहारी यादव (MLC Lal bihari Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस यूजर्स तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो में सपा एमएलसी ने वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद को लेकर भगवान शिव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक बयान
सपा नेता लाल बिहारी यादव ने ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिले शिवलिंग की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा, ‘भगवान शिव आदमी थे या पत्थर? वहां शिव का लिंग मिला था कि पत्थर। शिव लिंग तो गल गया होता कि पत्थर का होता। भगवान शिव का लिंग जहां-जहां गिरा होगा, वो मांस और हड्डी का रहा होगा, वहीं गल गया होगा कि पत्थर का होगा कि वहीं पड़ा होगा।
सपा के MLC लाल बिहारी यादव की ‘भगवान शिव’ पर चौंकाने वाली घृणित टिप्पणी। ऐसी टिप्पणी जो करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर चोट करती है।
क्या ऐसे गंदे व्यक्ति को @yadavakhilesh पार्टी से निकालेंगे? #LalBihariYadav pic.twitter.com/zhv4Sl39Hp
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) June 6, 2022
सपा नेता के इस वीडियो को आज तक के पत्रकार शुभंकर मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सपा के एमएलसी लाल बिहारी यादव की ‘भगवान शिव’ पर चौंकाने वाली घृणित टिप्पणी। ऐसी टिप्पणी जो करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर चोट करती है। क्या ऐसे गंदे व्यक्ति को अखिलेश यादव पार्टी से निकालेंगे?
वहीं, सपा नेता के इस विवादित और अशोभनीय बयान को हिन्दू धर्म का अपमान मानते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। लाल बिहारी यादव के घृणित बयान के विरोध में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक अमित श्रीनेत के नेतृत्व में सपा एमएलसी लाल बिहारी यादव का पुतला भी दहन किया है। हालांकि, टाइम्स नाउ की एक डिबेट के दौरान उन्होंने सफाई देने की कोशिश की, लेकिन लोग उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर अड़े हुए हैं।
समाजवादी पार्टी के नेता लाल बिहारी यादव का ये बयान करोड़ों हिन्दू की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है 😡 @Uppolice जल्द गिरफ्तारी की जाए@DivyaSoti @KumaarSaagar pic.twitter.com/ijQESBM7X6
— सिद्धार्थ हिंदू 🇮🇳🚩 (@sid_Hindu_02) June 7, 2022
हिंदू युवा वाहिनी का कहना है कि विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, वह इसके लिए माफी मांगे। अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो हिदू युवा वाहिनी व्यापक प्रदर्शन कर विरोध जारी रखेगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )