UP: सपा सांसद अफजाल अंसारी बोले- साधु-संत खूब ‘गांजा’ पीते हैं, मालगाड़ी में भरकर ‘कुंभ’ में भेज दो, खत्म हो जाएगी

समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) ने गुरुवार को एक बड़ा और विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों और कुंभ जैसे आयोजनों में लोग खुलेआम गांजा (Ganja) पीते हैं और इसे वैध कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को गांजा और भांग को वैधता देनी चाहिए क्योंकि लोग इसे ‘भगवान का प्रसाद’ और ‘भगवान की बूटी’ कहकर इस्तेमाल करते हैं।

अगर गांजा कानूनन अवैध तो पीने की छूट क्यों?

पत्रकार भवन में मीडिया से बात करते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि अगर गांजा भगवान की बूटी है तो इसे अवैध क्यों रखा गया है? लाखों-करोड़ों लोग धार्मिक आयोजनों में इसका सेवन करते हैं, फिर इसे अवैध क्यों माना जा रहा है? उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अगर गांजा कानूनन अवैध है, तो इसे पीने की छूट क्यों दी जाती है। उन्होंने इस नीति को ‘दोहरी नीति’ करार दिया।

अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि नई शराब की दुकानों का विस्तार बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किस धर्म में कहा गया है कि शराब की दुकानों का विस्तार किया जाए? सरकार को इसे बंद करना चाहिए।

सांसद ने आगे कहा कि कुंभ जैसे आयोजनों में गांजे का व्यापक इस्तेमाल होता है। उन्होंने कहा कि अगर कुंभ में एक मालगाड़ी गांजा चला जाए तो वह खप जाएगा। साधु, संत और समाज के अन्य लोग बड़े शौक से गांजा पीते हैं। अगर यकीन नहीं होता तो मेरे साथ गाजीपुर के मठों में चलकर देखिए। अफजाल अंसारी ने मांग की है कि सरकार गांजा को कानूनन वैध करे और इस पर से प्रतिबंध हटा दे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )