लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही चाहे कोई राजनीतिक दल हो या उस दल का नेता हर कोई खुद को दूसरे से बड़ा रामभक्त साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इसी कड़ी में ताजा नाम समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर का जुड़ रहा है.
Also Read : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शिवपाल और रघुराज को दिया बड़ा ऑफर
दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान सुरेन्द्र सिंह नागर ने खुद को भगवान राम का भक्त बताते हुए कहा कि मैं भगवान राम का भक्त हूं और मुझे विश्वास है कि आने वाले लोकसभा चुनाव के चलते, आखिरकार अयोध्या में अगले तीन-छह महीने में राम मंदिर बन जाएगा.
Due to elections parties will now use Lord Ram. BJP govt has completed 4.5 years, they had promised to construct Ram Mandir once they came in power in state & centre. But just few months before elections they are reminded of the temple?: SS Nagar, SP MP on his earlier comment pic.twitter.com/xfGYyVIxfn
— ANI UP (@ANINewsUP) October 7, 2018
सपा सांसद बयान के तूल पकड़ते ही उन्हें अपने बयान पर सफाई देनी पड़ गयी. उन्होंने कहा कि चुनाव के कारण पार्टियां भगवान राम का इस्तेमाल करेंगी. बीजेपी सरकार ने 4.5 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने केंद्र और उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने पर राम मंदिर बनाने का वादा किया था. लेकिन चुनाव से कुछ महीने पहले उन्हें एक बार फिर राम मंदिर की याद दिलाई गई है.
Also Read: अखिलेश के बयान पर शिवपाल का पलटवार, कहा- अपना काम करो
बता दें देश में लोकसभा चुनाव की नजदीकियों के मद्देनजर राजनीतिक गलियारों राम मंदिर फिर से चर्चा का विषय बन गया है. राम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या में महंत राम परमहंस दास आमरण अनशन पर बैठे हैं. आज उनके अनशन का सांतवा दिन है. हाल ही में संत समाज में दिल्ली में बैठक की थी और मोदी सरकार से कहा था कि वह राम मंदिर निर्माण को अध्यादेश लेकर आये.
Also Read: राम मंदिर के लिए राम परमहंस दास के आमरण अनशन, बोले- ‘मंदिर न बना तो दे दूंगा प्राण’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )