समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की सम्भावना खत्म होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर हमला बोला है. अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस जब कमजोर होती है तभी समाजवादी पार्टी के नजदीक आती है. हम तो चाहते थे कि गठबंधन हो लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं करना चाहती थी.
Also Read: योगी सरकार ने हटाई नए शस्त्र लाइसेंस पर लगी रोक, फायरिंग टेस्ट को भी किया खत्म
अखिलेश ने कहा कि एक बड़ी पार्टी होने के नाते कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि वह सबको साथ लेकर चले लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेसियों को अपनी पार्टी से टिकट न मिलती हो वे हमारे पास आयें, उन्हें हम टिकट देंगे.
Also Read: अखिलेश के बयान पर शिवपाल का पलटवार, कहा- अपना काम करो
बता दें मध्यप्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव हैं. इस चुनाव में बसपा और सपा अलग-अलग बिना कांग्रेस के साथ गठबंधन के लड़ रहे हैं. दोनों ही पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. हालांकि यहाँ मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के मध्य होने जा रहा है.
Also Read: योगी सरकार ने रद्द की 4000 उर्दू शिक्षकों की भर्ती, ये है बड़ी वजह
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )