UP: समाजवादी पार्टी 21 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में आयोजित करेगी मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की ओर से सपा संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की 21 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में श्रद्धांजलि सभा (Tribute Meeting) आयोजित की जाएगी।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) ने पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। नरेश उत्तम ने सभी जि़ला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और पदाधिकारियों को पत्र लिखकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने को कहा है। 21 अक्टूबर को एक साथ यूपी के सभी जिलों में इसका आयोजन होगा।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव का सोमवार को गुरुग्राम (हरियाणा) स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हुआ था। वह 82 वर्ष के थे। सोमवार की शाम उनके अंतिम दर्शन के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे।

Also Read: Hijab Ban: हिजाब बैन पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले- लड़कियां बेपर्दा घूमेंगी तो बढ़ेगी आवारगी, बीजेपी ने बिगाड़ा माहौल

वहीं, मंगलवार की सुबह से सैफई ग्राउंड में पंडाल में पार्थिव शरीर पहुंचने पर अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा। यहां देश की राजनीति से जुड़े वरिष्ठ नेता, फिल्मी जगत की हस्तियों समेत उद्योगपति भी अंतिम दर्शन करने पहुंचे और नेताजी की अंत्येष्टि में शामिल हुए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )