वाराणसी: ज्वैलर्स के यहां लोन पर मिल रहा ‘समाजवादी’ प्याज, आभूषण गिरवी रखकर लोग कर रहें खरीददारी

इन दिनों उत्तर प्रदेश में सब्जियों के दाम चरम पर है. वहीं, बाजारों में प्याज (Onion) के दाम आसमान छू रहे हैं. इस समय प्याज का रेट 100 से 110 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया हैं. लगातार प्याज के दामों में उछाल रहने से लोगों के घर के रसोई का बजट बिगड़ गया है. लोग अब अपने जरूरत और जेब के हिसाब से ही प्याज खरीद रहे हैं. उधर, इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. विपक्षी दल तरह-तरह से विरोध जता रहे हैं. इसी क्रम में समाजवादी युवजन सभा (Samajwadi Yuvjan Sabha) के कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदरपुर में एक आभूषण की दुकान पर लोन पर प्याज देकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.


Also Read: सपा नेता अनिल यादव की पत्नी ने पंखुड़ी पाठक पर लगाये संगीन इल्जाम, बोलीं- पति को ब्लैकमेल करके कर रहीं हैं शादी


दरअसल, समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने ज्वैलरी की जगह तिजोरी में प्याज रखकर उसके महत्व को बताते हुए लोन पर प्याज देने का प्रदर्शन किया. वाराणसी के सुंदरपुर के ज्वैलरी की एक दुकान में लोन पर प्याज देने और आधार कार्ड दिखाने पर प्याज मिलने का प्रदर्शन किया गया. यहां महिलाएं पायल गिरवी रखकर प्याज ले दिखाई गईं. यही नहीं दुकान के बाहर प्याज खरीदने वाले आधार कार्ड दिखाकर प्याज ले रहे हैं.


Also Read: प्रियंका रेड्डी हत्याकांड पर मंत्री मो. महमूद अली का बेतुका बयान, बोले- पढ़ी-लिखी थी, फिर उसने क्यों नहीं किया पुलिस को कॉल ?


समाजवादी युवजन सभा के नेता सत्य प्रकाश का कहना है कि ‘जैसे होम क्रेडिट योजना केंद्र सरकार की है. वैसे ही महंगाई के मद्देनजर प्याज आम जरूरत की चीजों से हटा चला जा रहा है. लोगों की थालियों में प्याज नहीं है लेकिन लोगों के आंसुओं में है. महंगाई इतनी चरम सीमा पर है कि प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. उपभोक्ताओं को प्याज नसीब नहीं हो रहा है’.


Also Read: यूपी: राज्यपाल से सम्मानित मास्टरजी ने बताया चंदौली को पंजाब और कश्मीर को नागालैण्ड की राजधानी, अपार ज्ञान देखकर DM साहब हुए पानी-पानी


उन्होंने कहा कि ‘हालात यह हैं कि सुनार की दुकानों पर मासिक किस्तों के दर पर प्याज लेने को विवश है. कालाबाजारी की वजह से प्याज की कीमत बढ़ी हुई है, जिस पर सरकार कंट्रोल नही कर पा रही है’. दुकानदार विशाल सेठ का कहना है ‘यह हमारा छोटा सा गांव है, यहां के लोग शिक्षित नहीं हैं. उन लोगों के लिए एक नया ऑफर निकाला है जैसे आधार कार्ड पर लोन पर प्याज उपलब्ध है या कोई भी जेवर रखकर प्याज ले सकता है’.


Varanasi onion3

उधर, आभूषण की दुकान पर अपनी पायल गिरवी रखकर प्याज ले जाने आई राजकुमारी ने कहा कि घर में पैसे न होने के कारण पायल गिरवी रखकर ब्याज पर प्याज लेने आई हूं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )