संभल (Sambhal) में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) की फील्ड यूनिट स्थापित की जा रही है। इसके लिए एटीएस के आईजी प्रेम गौतम की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं। पहले चरण में यह यूनिट जामा मस्जिद के पास स्थित सत्यव्रत पुलिस चौकी में काम करेगी। बाद में स्थायी कार्यालय के लिए हल्लू सराय में कब्रिस्तान से कब्जा मुक्त कराई गई तीन बीघा जमीन पर नया भवन बनाया जाएगा।
#UP
▶️संभल जिले में ATS की यूनिट स्थापित की जा रही है
▶️यह यूनिट शासन के निर्देश पर स्थापित की जा रही है
▶️विवादित स्थल के पास ATS की तैनाती हो#sambhal | pic.twitter.com/8RiaAJLlYY— Breaking Tube (@BreakingTubeX) September 10, 2025
अतिसंवेदनशील श्रेणी में शामिल है संभल
संभल को उत्तर प्रदेश के अतिसंवेदनशील शहरों की श्रेणी में रखा गया है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने जानकारी दी कि पहले भी यहां आतंकी गतिविधियों के मामले सामने आ चुके हैं और दो दोषियों को सजा हो चुकी है। इसी वजह से एटीएस की यूनिट यहां स्थापित करने का फैसला लिया गया है ताकि संवेदनशील इलाकों पर नज़र रखी जा सके और समय रहते कार्रवाई हो सके।
नवंबर 2024 में हुए बवाल के बाद बदली सुरक्षा व्यवस्था
पिछले वर्ष नवंबर में जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताकर दाखिल याचिका और उसके सर्वे के दौरान शहर में बड़ा बवाल हुआ था। इसी के बाद मस्जिद के सामने सत्यव्रत पुलिस चौकी बनाई गई थी। यह दो मंजिला भवन अब जिले के पुलिस कंट्रोल रूम और सीसीटीवी मॉनिटरिंग केंद्र के रूप में भी काम कर रहा है।
बरेली जोन की पहली एटीएस यूनिट
संभल में बनने वाली एटीएस यूनिट, बरेली जोन की पहली यूनिट होगी। इससे पहले इस जोन के किसी जिले में स्थायी एटीएस की व्यवस्था नहीं थी। हालांकि मेरठ, नोएडा और सहारनपुर जैसे पश्चिमी यूपी के अन्य इलाकों में पहले से एटीएस यूनिट सक्रिय हैं।
सुरक्षा के लिए नए थाने
24 नवंबर को हुए बवाल के बाद जिले में सुरक्षा के लिहाज़ से कई बड़े कदम उठाए गए। दो नए थानों के अलावा 45 नई पुलिस चौकियां भी स्थापित की गई हैं। साथ ही, पूरे जिले में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिले में आरआरएफ और पीएसी की पांच-पांच कंपनियां भी लगातार तैनात हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।