उत्तर प्रदेश के संभल में विवादित शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर मस्जिद के बाहरी हिस्से की रंगाई पुताई की जाएगी और साथ ही लाइटिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। इस कार्य की निगरानी आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) द्वारा की जाएगी। इसके लिए ASI की टीम संभल शाही जामा मस्जिद पहुंच चुकी है।
नपाई का कार्य शुरू
एएसआई की एक टीम ने मस्जिद के बाहरी हिस्से की नपाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसके तहत मस्जिद की दीवारों पर रंगाई पुताई के लिए माप लिया जा रहा है। इस कार्य को रमजान माह में एक सप्ताह के भीतर पूरा किया जाएगा।
हाई कोर्ट में थी याचिका दाखिल
मस्जिद कमेटी ने रमजान के अवसर पर मस्जिद की रंगाई-पुताई की अनुमति के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने एएसआई को आदेश दिए थे कि वह एक सप्ताह के भीतर मस्जिद की रंगाई-पुताई बिना ढांचे को नुकसान पहुंचाए सुनिश्चित करें।
एएसआई ने किया था विरोध
इससे पहले एएसआई ने मस्जिद की रंगाई और मरम्मत की जरूरत से इनकार किया था और केवल सफाई की सलाह दी थी। हालांकि, कोर्ट के आदेश के बाद अब रंगाई पुताई का कार्य शुरू हो गया है।
साफ-सफाई का काम जल्द होगा शुरू
अब एएसआई की टीम ने मस्जिद की सफाई और मरम्मत का कार्य करने का भी फैसला किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक या दो दिन में सफेदी का काम शुरू हो जाएगा।
हाईकोर्ट का निर्देश
हाई कोर्ट ने मस्जिद की रंगाई-पुताई के दौरान विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है, ताकि इसके ऐतिहासिक ढांचे को कोई नुकसान न पहुंचे।