उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जनपद के कोतवाली संभल क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे सिपाही रजत गिरि (Constable Rajat Giri) ने मंगलवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वह बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर का निवासी था। बताया जा रहा है कि सिपाही की मौत की वजह पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद बना है।
पत्नी ने दहेज मांगने का पुलिस में दे रखा था प्रार्थना पत्र
मृतक सिपाही के दादा ने बताया कि उनकी पौत्रवधू ने बागपत एवं बिजनौर कप्तान साहब को दहेज मांगने का प्रार्थना पत्र दे रखा है। पोते की मौत पर रोते हुए हाथ जोड़कर दादा ने कप्तान संभल से कहा कि शादी में मैंने कोई दहेज नहीं मांगा है। मृतक सिपाही ने अपने बड़े भाई के मोबाइल पर सुसाइड करने का मैसेज डाला था। साथ ही मोबाइल का पिन कोड अन्य जानकारी भी दी थी।
मृतक सिपाही के परिजन संभल पुलिस के पास पहुंचे जानकारी करते हुए पुलिस एवं परिजन सिपाही के निजी आवास पर पहुंचे और उसके कमरे के दरवाजे को थोड़ा तो सिपाही फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। सिपाही रजत गिल की मौत पर उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सिपाही ने भाई से साझा की थी जानकारी
घटना जनपद संभल के सदर कोतवाली संभल क्षेत्र के मोहल्ला दुर्गा कॉलोनी स्थित सत्यवती के मकान की है। जहां मृतक सिपाही किराए पर रहता था, मृतक सिपाही का बड़ा भाई शुभम राजस्थान में नौकरी करता है। सिपाही ने अपने बड़े भाई को मोबाइल पर समस्याओं को लिखकर सुसाइड करने की बात कही थी।
इतना ही नहीं सिपाही ने अपने मोबाइल का पिन कोड सहित अन्य जानकारी भी बड़े भाई से साझा कर दी थी और पिता से बात करके उन्हें बुलाया था कि जरूरी बात करनी है। परिजन जब तक उसके पास पहुंचते सिपाही ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का कदम उठा लिया था।
बागपत में तैनात है सिपाही पत्नी
दादा लल्लू सिंह ने रोते-रोते बताया कि पति-पत्नी में विवाद था क्या विवाद था यह तो पता नहीं है लेकिन रजत की पत्नी ने बागपत ने रिपोर्ट की थी और बिजनौर कप्तान साहब के यहां भी रिपोर्ट की थी, दहेज का मामला बताया था, दहेज मांग रहे हैं मैं अपने पोते रजत की शादी की थी तो कप्तान साहब मैंने कुछ नहीं माँगा था, रजत की पत्नी का नाम रखी है और वह भी सिपाही है बागपत में तैनात है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )