संभल: कोतवाली में जनसुवाई के दौरान फरियादी ने प्रभारी निरीक्षक पर ब्लेड से किया जानलेवा हमला

उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जनपद में रविवार को जनसुनवाई के दौरान कोतवाली में फरियादी बनकर आए युवक ने प्रभारी निरीक्षक (Police Station Incharge) सत्येंद्र सिंह पवार पर ब्लेड से हमला कर दिया, जिसकी वजह से उनके चेहरे पर जख्म हो गए। वहीं, खुद को बचाने के लिए प्रभारी निरीक्षक ने उसपर कुर्सी फेंकी और बाहर की ओर भागे। इस बीच अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपी को धर दबोचा। उधर, सूचना पाकर एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

चंदौसी कोतवाली का है पूरा मामला

पूरा मामला चंदौसी कोतवाली का है। यहां रविवार को कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह पवार जनसुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान एक शख्स अपनी फरियाद लेकर पहुंचा और उसने ब्लेड से कोतवाली प्रभारी पर जानलेवा हमला करते हुए चेहरे पर वार कर दिया। इस घटना की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाली प्रभारी को इलाज के लिए चंदौसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उनके चेहर पर घाव हो गया है।

Also Read: पुलिस स्मृति दिवस परेड में शामिल हुए योगी, कहा- शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है सरकार

उधर, जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है और एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, सूचना पाकर एसपी कुलदीप सिंह गुनाव और एएसपी श्रीश चंद्र सहित पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। एसपी ने पूरे मामले की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि हमलावर की पहचान गुलजारी पुत्र कल्लू निवासी ग्राम कैथल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि युवक परास्नातक है। एक साल पहले प्राइवेट स्कूल से शिक्षक पद से हटा दिया था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

वहीं, कोतवाली प्रभारी की हालत ठीक बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद वह वापस थाने आ गए हैं। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़े गए युवक के पास से ब्लेड बरामद हुआ है। अगर वह नहीं भागते तो कुछ भी हो सकता था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )