संभल की शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने का दावा करने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन (Vishnu Shankar Jain) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धमकी मिली है। यह धमकी ‘निधि झा बिहार’ नाम के अकाउंट से दी गई, जिसमें अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
साइबर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
एक्स पर वकील विष्णु शंकर जैन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया, ‘मुसलमानों इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो…।’ पोस्ट में की गई अभद्र टिप्पणियों और धमकी को गंभीरता से लेते हुए साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
19 नवंबर को हुआ था विवादित दावा
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने हिंदू पक्ष की ओर से 19 नवंबर को सिविल सीनियर डिवीजन कोर्ट चंदौसी में याचिका दायर कर संभल की शाही जामा मस्जिद को श्री हरिहर मंदिर बताया था। इसके बाद से यह मामला सुर्खियों में है।
संभल की शाही जामा मस्जिद पर हरिहर मंदिर का दावा करने वाले हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन को सोशल मीडिया पर धमकी मिली है.
'निधि झा' नामक एक सोशल मीडिया अकाउंट से उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. विष्णु शंकर जैन ने धमकी के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.@Vishnu_Jain1… pic.twitter.com/lc8Db637Nx
— Praveen Bajpai (@praveen_bajpai) December 11, 2024
पुलिस की जांच और एसपी का बयान
एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘वकील विष्णु शंकर जैन को मिली धमकी के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अकाउंट होल्डर की पहचान के लिए छानबीन जारी है।’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )