उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जनपद में लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है। मुस्लिम युवक फरमान (Farman) ने बिहार में अजय बनकर एक हिंदू महिला को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। यही नहीं, आरोपी महिला से साढ़े 7 लाख रुपए कैश और गहने लेकर फरार हो गया।
हिंदू बनकर फरमान ने प्रेमजाल में फंसाया
इस मामले में पीड़ित महिला सुनीता यादव ने बिहार से संभल पहुंचकर बनियाठेर थाने में आरोपी फरमान के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने घटना दूसरे राज्य का होने का हवाला देते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया है। उधर, घटना की जानकारी होने पर हिंदू संगठन के नेता थाने में एकत्र होकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, मामला बिहार के मोतिहारी जिले के भुलवैया गांव का है। यहां से आरोपी फरमान की तलाश में संभल पहुंची पीड़ित महिला सुनीता यादव ने आरोप लगाया है कि फरमान बिहार में मूंगफली का ठेला लगाता था। इसी दौरान उसने अपना नाम अजय बताकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया।
महिला को श्रृंगार करने से रोका
पीड़िता ने बताया आरोपी फरमान 2 माह पहले उसे बहला-फुसलाकर चंडीगढ़ भगाकर ले गया। सुनीता अपने साथ अपने 4 साल के बेटे और साढ़े 7 लाख कैश व जेवरात भी लेकर आई थी। फरमान हिंदू बनकर अजय नाम से चंडीगढ़ में रहने लगा और सुनीता को पत्नी की तरह रखता, लेकिन कुछ दिनों बाद ही फरमान ने सुनीता को अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया।
फरमान सुनीता को शृंगार करने से मना करने लगा। यही नहीं उसने सुनीता के 4 साल के बेटे का खतना कराने की कोशिश की तो सुनीता को फरमान पर शक हो गया। इसके बाद सुनीता ने चोरी छिपे फरमान का आधार कार्ड चेक किया जिसमें फरमान के मुस्लिम होने की जानकारी मिली। ऐसे में सुनीता ने फरमान से विरोध किया तो उसने सुनीता के साथ जमकर मारपीट की और फिर घर में सुनीता का रखा साढ़े 7 लाख कैश और जेवरात लेकर संभल स्थित अपने गांव मोहम्मद पर बावई भाग आया।
आरोपी के परिजनों ने दी जान से मारने की धमकी
उधर, पीड़िता ने चंडीगढ़ में स्थानीय पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मकान मालिक व अन्य लोगों से पता करके आरोपी का पता महिला को बताया। महिला 18 मई को आरोपी के गांव मोहम्मदपुर बावई पहुंच गई। आरोप है कि वहां फरमान के पिता व अन्य परिजनों ने मारपीट की। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
इसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को फरमान उर्फ अजय के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामले में सीओ चंदौसी दीपक तिवारी का कहना है कि नाम बदलकर महिला को प्रेमजाल में फंसाने का मामला संज्ञान में आया है। महिला ने थाने में तहरीर दी है। दोनों घटनाक्रम दूसरे राज्य के हैं। फिर भी मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )