उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जनपद में तीन तलाक (Triple Talaq) का मामला सामने आया है। यहां एक महिला को शॉपिंग कराने की जिद की तो पति ने तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर लिया। घर के बाहर हुई इस घटना की कुछ लोगों ने वीडियो बना ली, जिसमें महिला रोते हुए आपबीती सुना रही है।
सूत्रों ने बताया कि असमोली थानाक्षेत्र के अहरौला माफी गांव निवासी एक युवक ने अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया। पत्नी का कहना है कि वह पति के साथ मुरादाबाद रिश्तेदारी में गई थी। वहां उसने अपने शौहर से शॉपिंग कराने को कहा तो उसने वहीं पर उसे तीन तलाक दे दिया। इसके बाद महिला को उनके परिजन अपने साथ लेकर घर चले गए।
जानकारी के मुताबिक, अहरौला माफी निवासी युवक की कुछ साल पहले असमोली के ही एक गांव निवासी महिला से निकाह हुआ था। निकाह के बाद से ही दोनों के बीच कहासुनी होती रही है। इस बीच मंगलवार को युवक अपनी बीवी के साथ मुरादाबाद गया था। वहां शॉपिंग को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद शौहर ने वहीं पर अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया। महिला रोने लगी। खूब गिड़गिड़ाई लेकिन पति ने नहीं सुनी।
इसी बीच उसके पास कुछ लोग पहुंचे और वीडियो भी बनाने लगे। वीडियो में महिला अपने साथ हो रही आपबीती सुना रही हैं। रोते हुए वह बोल रही हैं कि पति ने तीन तलाक दे दिया है। महिला को देखकर आसपास के लोग भी भावुक हो गए और पति के इस कृत्य पर नाराजगी भी जताई। उधर घटना के बाद गांव में महिला के मायके जसपुर असमोली से भी लोग आ गए। वे लोग पहले तो पति से बात किए फिर महिला को लेकर अपने गांव चले गए।
अब इस मामले में महिला कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है। इंस्पेक्टर विद्युत गोयल ने कहा कि मामला संज्ञान में नही है। यदि महिला द्वारा तहरीर दी जाती है तो निश्चित तौर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )