एक तरफ जहां बीजेपी प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए विवादित बयान को लेकर देशभर में विरोध किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले कागज के टुकड़े में चिकन बेचकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार को हुई, जब कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की कि तालिब हुसैन (Talib Hussain) अपनी दुकान में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर छपे कागज में चिकन लपेटकर बेच रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि इससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने इसे लेकर पुलिस में शिकायत भी की है।
वहीं, इस बीच कार्रवाई के लिए जब एक पुलिस टीम उसकी दुकान पर पहुंची तो तालिब हुसैन ने कथित तौर पर उनपर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि, इसके बाद पुलिस ने अखबारों में नॉनवेज पैक कर बेचने वाले तालिब हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है।
यूपी के संभल में देवी देवताओं के फोटो वाले अख़बारों में नॉनवेज पैक कर बेचने वाले तालिब नाम के एक शख़्स को पुलिस ने किया गिरफ़्तार । यहां महक रेस्टोरेंट नामक होटल काउंटर से भारी तादात में देवी देवताओं के फोटो वाले अखबार भी मिले हैं। @Uppolice @sudhirbishnoi_ pic.twitter.com/6y1DlsoYiW
— Vishal Kaushik🇸🇴 (@ivishalkaushik) July 4, 2022
पुलिस ने तालिब हुसैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-A (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295-A (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, जिसका उद्देश्य किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना है) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )