उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले में मस्जिद में दीनी तालीम लेने गई 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म (Rape with Minor girl) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि मस्जिद के मौलवी उवैस (Maulvi Uwais) ने बच्चों की छुट्टी करने के बाद मासूम बच्ची को रोककर उसके साथ दुष्कर्म किया। मासूम बच्ची ने घर पहुंचने के बाद अपने परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई, जिसके बाद पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस को तहरीर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला जिले के कोतवाली इलाके का है। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी पड़ोस के ही एक मस्जिद में दीनी तालीम लेने गई थी। मंगलवार की दोपहर 2 बजे मस्जिद में सभी बच्चों की छुट्टी के बाद मौलवी उवैस ने मासूम बच्ची को रोक लिया, जिसके बाद उसने बहला-फुसलाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
वहीं, डरी-सहमी हालत में मासूम बच्ची अपने घर पहुंची और परिजनों के सामने रोने लगी। परिजनों ने पूछताछ की तो मासूम बच्ची ने अपने साथ हुई हैवानियत की पूरी दास्तां सुनाई। इसके बाद मासूम बच्ची की मां ने थाने पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी।
#SPSambhal @chakreshm के कुशल निर्देशन में #SambhalPolice द्वारा दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार।#UPPolice #GoodWorkUPP https://t.co/Eg776XxP5l pic.twitter.com/Kexstj6Ufv
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) July 28, 2022
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी मौलवी उवैस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, आरोपी मौलवी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी है। मामले में सीओ जितेंद्र सरगम ने बताया कि मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर शिकायत आई थी।
उन्होंने बताया कि आरोपी मौलवी उवैस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने आरोपी उवैस को भी गिरफ्तार कर लिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )