संभल पुलिस ने जारी किए 250 पत्थरबाजों के पोस्टर, पहचान बताने वालों को मिलेगा इनाम

संभल (Sambhal) की जामा मस्जिद (Jama Masjid) में मंदिर होने के दावे को लेकर हुए सर्वे के दूसरे चरण के दौरान भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस प्रशासन ने हिंसा फैलाने वाले 250 आरोपितों के पोस्टर (Poster of Stone Pelters) जारी किए हैं। इन पोस्टरों को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के साथ ही शहर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया जाएगा। आरोपितों की पहचान करने और जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उन्हें इनाम भी दिया जाएगा।

27 गिरफ्तार, मोबाइल डेटा खंगाला जा रहा

हिंसा के बाद फरार उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक दर्जन से अधिक टीमें गठित की हैं। ये टीमें आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ एनसीआर और उत्तराखंड तक दबिश दे रही हैं। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सर्वे के दौरान हुई हिंसा के जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बलवा, आगजनी और फायरिंग में शामिल आरोपितों पर एनएसए के तहत भी कार्रवाई की तैयारी है।

अब तक पुलिस ने 27 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनसे बरामद मोबाइल फोन का डेटा रिकवर करने की प्रक्रिया चल रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि हिंसा से पहले क्या योजना बनाई गई थी।

CCTV और ड्रोन फुटेज से हुई पहचान

एसपी ने जानकारी दी कि हिंसा के दौरान पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग में शामिल कई आरोपित ड्रोन कैमरों और दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे। इनकी फुटेज निकालकर 250 लोगों के पोस्टर तैयार किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, कैमरों की फुटेज में कुछ महिलाएं भी पत्थरबाजी करती नजर आईं हैं।

Also Read: ‘उपद्रवियों के पोस्टर लगाओ इनाम घोषित करो, नुकसान की वसूली करो…’ संभल हिंसा पर CM योगी का सख्त आदेश

विरोध शांत, कार्रवाई जारी

हिंसा के बाद दर्जनों मकानों पर ताले लटके हुए हैं, जहां से परिवार के पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी फरार हो गई हैं। पुलिस इनकी तलाश में दबिश दे रही है। इसके अलावा हिंसा की साजिश रचने वालों की कुंडली भी खंगाली जा रही है। पुलिस की कार्रवाई को लेकर शुरुआती विरोध अब शांत हो गया है। हालांकि, कुछ राजनीतिक नेताओं द्वारा बयानबाजी की जा रही है। गौरतलब है कि हिंसा के बाद पुलिस ने 37 नामजद और 3750 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )