संभल: बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या का सनसनीखेज मामला, आरोपियों ने घर में घुसकर लगाया जहरीला इंजेक्शन

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गन्नौर क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भाजपा के कद्दावर नेता गुलफाम सिंह यादव की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों और स्थानीय सूत्रों का कहना है कि उनकी हत्या की गई है और उन्हें जहरीला इंजेक्शन लगा कर मार दिया गया है।

बाइक सवार युवकों पर आरोप

जानकारी के अनुसार, जब गुलफाम सिंह यादव अपने घर में चारपाई पर बैठे हुए थे, तभी दो बाइक सवार युवक उनके पास पहुंचे। इनमें से एक युवक ने अचानक गुलफाम यादव के पेट में जहरीला इंजेक्शन लगा दिया। युवक तुरंत वहां से फरार हो गए। परिजनों ने उन्हें स्थानीय जुनावई अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन अलीगढ़ जाते समय उनकी मौत हो गई।

Also Read – Sambhal Violence: संभल हिंसा में मास्टरमाइंड कौन? पुलिस की चार्जशीट में सामने आईं चौंकाने वाली बातें

राजनीति में गुलफाम सिंह यादव का योगदान

गुलफाम सिंह यादव की उम्र 65 वर्ष थी और वे लगभग तीन दशकों से राजनीति में सक्रिय थे। उन्होंने 2004 में गुन्नौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और दिवंगत सपा नेता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मुकाबला किया था। इसके अलावा, वे भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश, आरएसएस के जिला कार्यवाह, और भाजपा के महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे थे।

परिवार और सामाजिक योगदान

गुलफाम सिंह यादव की पत्नी, जावित्री देवी, गांव की प्रधान रही हैं और लगातार तीन बार इस पद पर चुनाव जीत चुकी हैं। उनकी राजनीतिक छवि और समाज में उनके योगदान के कारण उनका प्रभाव क्षेत्र में काफी मजबूत था।इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और हत्या की वजह का पता लगाने के लिए मामले की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.