विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जब बेटी ने जन्म लिया था तो विराट ने बीसीसीआई से पितृत्व अवकाश यानी कि पैटरनिटी अवकाश की मांग की थी। जिसके बाद इस पर काफी विवाद हुआ था। हालांकि उन्हें ये अवकाश मिल गया। इसी क्रम में यूपी के संभल जिले के एसपी ने एक अनोखा कदम उठाया है। दरअसल, एसपी ने एक सिपाही को 15 दिन के लिए पितृत्व अवकाश प्रदान किया है। उनके आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सिपाहियों ने उनके इस कदम की काफी सराहना की है। वहीं लोग भी सोशल मीडिया पर उनके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं।
क्या होती है पैटरनिटी लीव
जानकारी के मुताबिक, बच्चे के जन्म के समय मिलने वाली मेटरनिटी लीव के बारे में तो हम सभी ने सुना होगा पर, बच्चे के पिता को पैटरनिटी लीव लेने का हक होता है। जी हां, महिलाओं की मैटिर्निटी लीव की तरह पुरुषों को भी पैटर्निटी लीव मिलती है। अगर इसे कानून की निगाह से देखा जाए तो मां को कानूनन छह महीने का मातृत्व अवकाश मिलता है, पितृत्व अवकाश के लिए कोई कानून नहीं है। सर्विस रूल के तहत केंद्र सरकार पिता को 15 दिन का पितृत्व अवकाश देती है।
एसपी ने उठाया कदम
हालांकि में अभी तक ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है जब यूपी पुलिस के किसी कर्मचारी को ये अवकाश दिया गया हो। लेकिन संभल जिले के एसपी चक्रेश मिश्रा ने सिपाही विष्णु चौधरी जोकि न्यायालय की सुरक्षा में तैनात है, उसे 15 दिन का पितृत्व अवकाश प्रदान किया है। आदेश की कॉपी में साफ लिखा है कि, सिपाही के निवेदन पर ये आदेश जारी किया जा रहा है। एसपी के इस कदम की काफी सराहना की जा रही है।
मैं खाकी हूँ!
एक नई सोच के साथ नई शुरुआत, अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ हमेशा कंधा से कंधा मिलाकर चलने वाले कप्तान श्री @chakreshm महोदय सर ने एक नई शुरुआत दी है। मेरे जानकारी में यह पहला पितृत्व अवकाश है। pic.twitter.com/NthbdMZdZt
— सुमित कुमार गुप्ता 🇮🇳 (@Sumitku_07) June 12, 2022
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )