उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज खां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपकर अलविदा जुमा और ईद की नमाज के दौरान नमाजियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराने की मांग की है।
प्रशासन नहीं तो हमें दें इजाजत
फिरोज खां ने अपनी मांग में कहा कि जिस तरह कांवड़ यात्रा और महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई गई थी, उसी तरह मुस्लिम समाज के धार्मिक अवसरों पर भी ऐसा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान मुसलमान एक महीने तक इबादत करते हैं और इसके बाद आने वाले ईद और अलविदा जुमा के खास अवसर पर प्रशासन को पुष्पवर्षा करनी चाहिए।
Also Read: मेरठ में नमाज सड़क पर बैन, पुलिस फैसले पर भड़के जयंत चौधरी, ऑरवेलियन 1984 की पुलिसिंग से की तुलना
सपा नेता ने आगे कहा कि यदि प्रशासन पुष्पवर्षा नहीं कराता है तो मुस्लिम समाज को इसकी अनुमति दी जानी चाहिए ताकि वे अपने स्तर पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा करवा सकें।
एसडीएम को सपा नेता से सौंपा ज्ञापन
गौरतलब है कि संभल प्रशासन ने हाल ही में घर की छतों पर सामूहिक नमाज अदा करने पर रोक का आदेश जारी किया है। इसी बीच सपा नेता फिरोज खां ने अपनी मांग को लेकर एसडीएम वंदना मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि फिरोज खां द्वारा पुष्पवर्षा की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या पहले कभी इस तरह की पुष्पवर्षा कराई गई है, तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )