गौ संरक्षण पर सपा सांसद का विवादित बयान, बोले- गाय के अलावा मुर्गा, तीतर और बकरा अभी कुर्बानी के लिए बाकी हैं

यूपी के संभल (Sambhal) से समाजवादी पार्टी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Safiqur Rahman Barq) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले सपा सांसद ने इस बार विवादित बयान गौ सरंक्षण के मामले में हाईकोर्ट की टिप्पणी को लेकर दिया है. उन्होंने कहा कि गाय की कुर्बानी पर पाबंदी किए जाने कोई फर्क नहीं पड़ता है. सपा सांसद ने कहा कि हमारे पास गाय के अलावा मुर्गा, तीतर और बकरा जैसे तमाम जानवर कुर्बानी के लिए अभी बाकी हैं. यदि इन पर भी पाबंदी लगा दी जाती है तो कुर्बानी के लिए और भी जानवर है.


संभल मे भारतीय किसान यूनियन की किसान महापंचायत में शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने गौ सरंक्षण के लिए गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने की हाईकोर्ट की टिप्पणी पर विवादित बयान देते हुए कहा, ” गाय का मसला कुछ लोगों का है, ये कोई राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है. गौ सरंक्षण के लिए गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने के लिए कोर्ट की टिप्पणी या गाय की कुर्बानी पर पाबंदी किए जाने कोई फर्क नहीं पड़ता है”. सपा सांसद ने कहा, “हमारे पास गाय के अलावा मुर्गा, तीतर और बकरा जैसे तमाम जानवर कुर्बानी के लिए अभी बाकी हैं. यदि इन पर भी पाबंदी लगा दी जाती है तो कुर्बानी के लिए और भी जानवर है.”


बीजेपी पर साधा निशाना

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान के मामले पर अपने ऊपर देशद्रोह का केस दर्ज किए जाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि उनके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कर दिया गया जो उन पर लागू नहीं होता. अब सरकार के प्रतिनिधि तालिबान से खुद वार्ता कर रहे हैं तो सरकार को अपने प्रतिनिधियों के खिलाफ भी देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराना चाहिए. 


बता दें कि इससे पहले शफीकुर्रहमान बर्क ने अफगानिस्तान में तालिबान की जीत पर आतंकियों की तारीफ में कसीदे पढ़े थे. उन्होंने तालिबानियों को भारत देश के स्वतंत्रता सेनानियों और देश के स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़ा था. तालिबान का समर्थन करने पर सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ देशद्रोह समेत विभिन्न धाराओं में सम्भल कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराय गया था.


Also Read: अब जेल जाएंगे तालिबान समर्थक मुनव्वर राणा!, गिरफ्तारी पर रोक से HC का इंकार, आतंकियों से की थी वाल्मीकि की तुलना


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )