उत्तर प्रदेश के संभल जिले से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) का विवादित बयान सामने आया है। सपा सांसद ने कहा है कि कोरोना कोई बीमारी है ही नहीं। कोरोना अगर बीमारी होती तो दुनिया में इसका इलाज होता। यह बीमारी सरकार की गलतियों की वजह से अजादे इलाही है, जो कि अल्लाह के सामने रोकर गिड़गिड़ाकर माफी मांगने से ही खत्म होगी। शफीकुर्रहमान ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने शरीयत से ही छेड़छाड़ नहीं की है बल्कि अपनी सरकार में लड़कियों को पकड़वाकर बलात्कार करवाने, मॉब लिंचिंग और तमाम जुल्म ज्यादितयां की हैं, जिसकी वजह से कोरोना जैसी आसमानी आफ़त सामने है।
बता दें कि शफीकुर्रहमान का यह विवादित बयान मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन के बेतुके बयान के बाद सामने आया है। शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि उन्होंने तो पिछले साल ही यह कह दिया था कि कोरोना कोई बीमारी नहीं है। कोरोना बीमारी होती तो दुनिया में इसका इलाज भी होता। यह तो सरकार की गलतियों की वजह से अजादे इलाही है, जिसका खात्मा अल्लाह के सामने रोकर गिड़गिड़ाकर अपनी गलतियों की माफी मांगने और दुआ करने से ही हो सकता है।
उन्होंने कहा कि हमने मुस्लिमों के लिए मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज पढ़ने और दुआ करने के लिए सरकार से मांग भी की थी लेकिन सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी। इन गलतियों की वजह से आज तमाम आसमानी आफ़तें सामने हैं। इससे पहले सपा सासंद एसटी हसन ने कहा था कि 10 दिन में दोनों (ताउते व यास) तूफान का आना और कोरोना महामारी की वजह से हजारों का जाना यह सब निशानी है, पिछले सात साल में सरकार द्वारा की गई नाइंसाफियों की।
एसटी हसन ने कहा था कि पिछले सात सालों में ऐसे कानून बनाये गए हैं, जिनसे शरीयत के साथ छेड़छाड़ की गई। दूसरा एक और कानून बना दिया गया है नागरिकता कानून, जिसके अनुसार सिर्फ मुसलमान को नागरिकता नहीं मिलेगी। सरकार द्वारा किये गए ऐसे कामों से जो नाइंसाफियों हुई जिसके चलते ही देश मे दो बार बड़े तूफान आए हैं और आसमानी आफत भी आई हुई है।
उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से हजारों लोग मर गए हैं, जब नीचे वाले इंसाफ नहीं करते तो ऊपरवाला इंसाफ करता है। आपने देखा नहीं इंसानों की लाशें कुत्ते खा रहे थे और लाशें नदियों में बहा दी गई। श्मशानों में लकड़ियां कम पड़ गईं। आखिर कौन सी सरकार है ये? क्या सिर्फ बड़े लोगों के लिए ही है। सपा सांसद एसटी हसन यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जिस तरह की सरकार और हाकिम है, उन्हें अंदेशा है कि आने वाले समय में और भी आसमानी आफ़तें आ सकती हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )