अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले यूपी के संभल (Sambhal) से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (SP MP Shafiqur Rahman Barq) ने एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने हिजाब मामले (Hijab Controversy) में विवादित बयान दिया है। सपा सांसद ने कहा कि भाजपा माहौल बिगाड़ रही है। लड़कियां बेपर्दा घूमेंगी तो इससे आवारगी बढ़ेगी। हिजाब पर बैन लगता है तो न सिर्फ इस्लाम को बल्कि समाज को भी नुकसान होगा।
हमारे बच्चों को पर्दे में रहना चाहिए
दरअसल, हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट के 2 जजों की बेंच के फैसले को लेकर सपा सांद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिसने हिजाब के पक्ष में फैसला दिया है, मैं उसको मानता हूं। बर्क ने कहा कि कर्नाटक सरकार भले ही हिजाब पर बैन लगा रही है, लेकिन यह हमारा मजहबी और इस्लाम का मामला है। इस्लाम कहता है कि हमारे बच्चों को पर्दे में रहना चाहिए। हिजाब बहुत सी बुराइयों से अलग कर देता है और यही बुराइयों से बचने का रास्ता भी है।
शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि बेहिजाब होने से हर समय बहुत सी बुराइयां पैदा होती हैं और समजा के अंदर भी बिगाड़ पैदा होता है। सरकार अपने हिसाब से अपने कानून में कुछ भी करें लेकिन मुसलमानों पर और इस्लाम के मानने वालों पर किसी तरह की पाबंदी न लगाए। इस मामले में आजाद छोड़ना चाहिए।
इस मामले को रिकंसीडर करने की जरूरत
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सांसद बर्क ने कहा कि मेरी गुजारिश है कि अभी इस मामले पर रिकंसीडर करने की जरूरत है और रिकंसीडर करने के लिए करने के लिए दोनों जज एक जगह बैठ कर राय करें कि दोनों में सही बात कौन सी है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में आज हिजाब विवाद पर फैसला नहीं हो सका।
दो जजों की बेंच ने इस मामले पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। इसके बाद इस केस को तीन जजों की पीठ में सुनवाई के लिए भेज दिया गया है। जस्टिस हेमंत गुप्ता ने अपने फैसले में कर्नाटक सरकार द्वारा स्कूल-कॉलेजों में लगाए गए हिजाब बैन को सही ठहराया है।
कोर्ट के आदेश का सम्मान: धर्मपाल सिंह
वहीं, कर्नाटक हिजाब मामले में यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि कोर्ट के आदेश का सम्मान है। कोर्ट के आदेश पर हम किसी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। स्कूलों में ड्रेस कोड निर्धारित है। स्टूडेंट वही ड्रेस पहन सकते हैं। न्यायालय का जो फैसला होगा वह सर्वमान्य होगा।
नहीं बिगड़ने देंगे यूपी की कानून व्यवस्था
उधर, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हिजाब मामले में न्यायालय का जो फैसला आया है उसका सम्मान है। उत्तर प्रदेश में किसी भी हाल में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने देंगे। गुंडे माफिया अराजक तत्वों पर पूरी तरह से नकेल कसी जाएगी। सरकार की तरफ से पेशेवर अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )