उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (MP Shafiqur Rahman Burq) की इस बार जुबान फिसल गई है। उन्होंने सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के द्वारा एमएलसी चुनाव में सत्ताधारी दल के लोगों द्वारा प्रधानों को धमकाने वाले बयान पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। सपा सांसद ने कहा कि अगर इस तरह से धमकाया जा रहा है तो यह गलत है, लेकिन अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो इस तरह का प्रोपेगेंड करना भी गलत है। इस बीच योगी सरकार के कार्यों से संतुष्ट होने के सवाल पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की जुबान ने उनका साथ नहीं दिया।
एमएलसी चुनाव में वोट डालने संभल पहुंचे शफीकुर्रहमान बर्क ने समाजवादी पार्टी पर ही सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मुसलमानों के हित में काम नहीं कर रही है। इस बयान के बाद जब उन्हें गलती का एहसास हुआ तो पलटी मारते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में सत्ता समाजवादी पार्टी के हाथ में नहीं बल्कि योगी के हाथ में है। उन्होंने कहा कि यूपी में योगी काम तो कर रहे हैं, लेकिन अपने हिसाब से कर रहे हैं। यूपी में मुसलमानों के साथ इंसाफ नहीं हो रहा है।
सम्भल के सपा सांसद डॉ.शफीकुर्रहमान बर्क का @samajwadiparty @MediaCellSP पर बड़ा हमला, सपा के काम से संतुष्ट नहीं सांसद, मुसलमानों का कोई काम नहीं कर रही समाजवादी पार्टी, सांसद का बयान हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल @yadavakhilesh pic.twitter.com/1ut4L0LIT8
— Dinesh Tripathi (@DineshT00951639) April 9, 2022
इससे पहले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने हिजाब के साथ ही रामायण और अजान को लेकर विवादित बयान दिया। इसके साथ ही उन्होंने कुशीनगर में बीजेपी की जीत पर मिठाई बांटने वाले मुस्लिम युवक बाबर की हत्या पर भी टिप्पणी की। मीडिया से बातचीत के दौरान सपा सांसद ने कहा कि लड़कियों के लिए हिजाब जरूरी है। जब बेटियां बड़ी होती हैं तो उन्हें नियंत्रित करने के लिए हिजाब जरूरी है। हमारी संस्कृति पर यूरोपियन संस्कृति भारी पड़ती जा रही है, लेकिन हमारे धर्म में इतना खुलापन हराम है।
सपा सांसद यही नहीं रुके उन्होंने अजान लेकर उपजे नए विवाद में भी अपनी बात रखी और इसकी तुलना रामायण से की। शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि अजान 3-4 मिनट में खत्म हो जाता है। ऐसे में उसका विरोध क्यों, जबकि रामायण तो 24 घंटे चलती है, उससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है। अजान को लेकर विवाद खड़ा करना देश में नफरत फैलाने की साजिश है। अगर अजान से प्रदूषण फैल रहा है तो अखंड पाठ पर कोई कुछ नहीं बोलता है।
इससे पहले सपा सांसद ने कुशीनगर में बाबर की हत्या को जायज ठहराया था। भाजपा समर्थक बाबर की हत्या के बाद उन्होंने कहा था कि वह जो कर रहा था वो गलत था। उन्होंने कहा था कि बाबर ने भाजपा के जीत का जश्न मनाकर गलत किया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )