संभल: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क कर रहे थे बिजली चोरी, दर्ज की गई FIR

संभल (Sambhal) में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क (Ziaur Rahman Barq) के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। शुक्रवार सुबह 7 बजे बिजली विभाग की टीम पुलिस फोर्स के साथ संभल के दीपासराय मोहल्ले में स्थित उनके आवास पर पहुंची। टीम ने करीब एक घंटे तक घर की जांच-पड़ताल की।

तीन मंजिला मकान में मिले 2-2 किलोवाट के कनेक्शन

बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सांसद के तीन मंजिला मकान में सिर्फ 2-2 किलोवाट के कनेक्शन पाए गए। मकान के आकार और उसमें उपयोग हो रहे उपकरणों को देखते हुए 8-10 किलोवाट के कनेक्शन की आवश्यकता होनी चाहिए थी। जांच में घर में लगे एसी, पंखे, फ्रिज, और अन्य उपकरणों की गिनती की गई।

एसडीएम का बयान- नियमित अभियान के तहत जांच

संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा, ‘यह नियमित अभियान के तहत की गई जांच थी। हमें इनपुट मिले थे कि सांसद के घर में उचित बिजली कनेक्शन और उसके SOP का पालन नहीं हो रहा है। जांच के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।’ इस दौरान एएसपी श्रीश्चंद्र, सीओ असमोली आलोक सिद्धू और विद्युत विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

वकील ने दी सफाई

सांसद बर्क के एडवोकेट कासिम जमाल ने बिजली चोरी के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा, ‘घर में 4 किलोवाट के दो कनेक्शन हैं। 10 किलोवाट का सोलर पैनल और 5 किलोवाट का जनरेटर भी है। मकान में सिर्फ 2 एसी, 6-7 पंखे, एक फ्रिज और लाइट्स का उपयोग हो रहा है। यहां चार लोग रहते हैं, इसलिए बिजली खपत कम है और मिनिमम बिल आता है।’

Also Read: ‘कांग्रेस खुद संविधान, आंबेडकर विरोधी…अमित शाह ने कांग्रेस को खूब सुनाया, खरगे को भी दी नसीहत

पहले भी हो चुकी है जांच

गौरतलब है कि सांसद के घर पर 17 दिसंबर को भी बिजली विभाग ने पुलिस फोर्स के साथ जाकर स्मार्ट मीटर लगाया था। उस समय भी टीम ने जांच की थी। एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने बताया कि तीन मंजिला मकान में मिले कनेक्शन मकान की जरूरत के हिसाब से कम हैं। उपकरणों की संख्या और अन्य आंकड़ों के आधार पर पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )