संभल: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को जान से मारने की धमकी, जबरन घर में घुसा युवक, बोला- बहुत परेशान किया, मार डालूंगा

संभल (Sambhal) में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क (Ziaur Rahman Barq) और उनके पिता ममलुकुर्रहमान को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। सांसद के घर के कर्मचारी कामिल ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है।

घर में घुसकर गाली-गलौज

कामिल ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे एक युवक सांसद बर्क के आवास पर पहुंचा और उनसे और उनके पिता के बारे में जानकारी मांगी। जब उसे बताया गया कि दोनों घर पर नहीं हैं, तो वह भड़क गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। युवक ने कहा कि सांसद और उनके पिता ने उसे परेशान किया है और वह उन्हें जान से मार देगा। विरोध करने पर उसने गाली-गलौज की और वहां से भाग गया।

Also Read: मैनपुरी: 8 पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाकर युवक ने किया सुसाइड, बोला- ये मेरी मौत के जिम्मेदार

मस्जिद में घुसने का प्रयास कर चुका है युवक

कामिल ने अपनी शिकायत में बताया कि धमकी देने वाला वही व्यक्ति है, जिसने 20 दिसंबर को जुमे के दिन संभल की जामा मस्जिद में घुसने का प्रयास किया था। उस दिन पुलिस ने आरोपी को मस्जिद के बाहर से गिरफ्तार किया था।

आरोपी की पहचान और कार्रवाई की मांग

कामिल के अनुसार, आरोपी का नाम अजय शर्मा है, जो संभल का निवासी है। 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश के दौरान उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा गया था, हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

सुरक्षा व्यवस्था की मांग

कामिल ने पुलिस से सांसद बर्क और उनके पिता की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि आरोपी से उनकी जान को खतरा है। संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। यह मामला अब जांच के दायरे में है, और पुलिस ने सांसद के आवास पर सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )