यूपी के संभल (Sambhal) जनपद में बीते 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामलों की जांच एसआईटी (SIT) कर रही है। इसी सिलसिले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क (Ziaur Rahaman Barq) से आज पूछताछ की जाएगी।
एसआईटी ने सांसद को थमाया था नोटिस
एसआईटी अधिकारियों ने सांसद बर्क को दिल्ली स्थित उनके आवास पर जाकर बीएनएसएस की धारा 35 के तहत नोटिस थमाया था। नोटिस में उन्हें 8 अप्रैल तक अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया था। एसपी के अनुसार, संभल कांड से संबंधित जांच में सहयोग के लिए सांसद को यह नोटिस दिया गया है।
Also Read: ‘सपा प्रमुख ने आतंकियों को दी थी AK-47…’,संगीत सोम सिंह का अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप
सांसद बर्क ने नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें हाईकोर्ट के आदेशानुसार जांच में सहयोग करने को कहा गया है और वे एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते जांच में पूरा सहयोग करेंगे। इस हिंसा मामले में पहले ही कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान उपद्रव के चलते केस नंबर 335/24 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। इस केस में सांसद बर्क, सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित कई अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।
जांच के दौरान जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली एडवोकेट को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन पर गंभीर अपराधों में झूठे बयान देने और शांति भंग करने की साजिश रचने के आरोप हैं। वहीं, सांसद पर भड़काऊ भाषण देने और विधायक के बेटे पर हिंसा फैलाने का आरोप है। हाईकोर्ट ने सांसद की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगाई है और मामले में कानूनी प्रक्रिया जारी है।