Sambhal Violence: वकील विष्णु शंकर जैन की हत्या की थी साजिश, मोहम्मद गुलाम ने बताया पूरा प्लान…

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ में आरोपी मोहम्मद गुलाम ने यह स्वीकार किया कि हिंसा के दौरान दिल्ली के वकील विष्णु शंकर जैन को मारने की साजिश रची गई थी। गुलाम, जो गैंगस्टर शारिक साठा का साथी है, ने बताया कि वह हथियारों की तस्करी करता था और हिंसा को भड़काने के लिए वकील और पुलिस पर फायरिंग करने की योजना बनाई गई थी।

गुलाम का गैंगस्टर शारिक साठा से कनेक्शन

पुलिस ने खुलासा किया कि गुलाम का शारिक साठा गैंग से गहरा संबंध है, जो वर्तमान में दुबई में है। गुलाम के साथ मिलकर शारिक ने यह साजिश बनाई कि हिंसा के दौरान वकील विष्णु शंकर जैन और पुलिस को निशाना बनाया जाए। इस साजिश के पीछे का उद्देश्य हथियारों की तस्करी को फिर से शुरू करना था, जिससे उनका अवैध कारोबार चल सके।

संभल हिंसा में गुलाम की महत्वपूर्ण भूमिका

गुलाम पर आरोप है कि उसने 24 नवंबर को संभल हिंसा के दौरान उपद्रवियों को हथियार मुहैया कराए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुलाम ने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए उपद्रवियों को इकट्ठा किया और हिंसा को भड़काने का प्रयास किया था। इसके अतिरिक्त, गुलाम का नाम पूर्व सांसद शफीकुर्ररह्मान और समाजवादी पार्टी के विधायक के बेटे पर गोली चलाने की घटनाओं में भी सामने आया है।

Also Read – UP Budget 2025: यूपी सरकार का ऐतिहासिक बजट, जानिए क्या-क्या हैं खास?

पुलिस ने जब्त किए विदेशी हथियार और कारतूस

संभल पुलिस ने हिंसा के मामले में गुलाम को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 32 बोर की दो पिस्टल, 9 एमएम की पिस्टल और तीन विदेशी पिस्टल बरामद की हैं। इसके अलावा जर्मनी, ब्रिटेन और पाकिस्तान में बनीं गोलियां भी पुलिस ने जब्त की हैं, जो हिंसा की गंभीरता को दर्शाती हैं।

गैंगस्टर शारिक साठा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी

पुलिस अब गैंगस्टर शारिक साठा के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बना रही है। शारिक के खिलाफ पहले ही वारिस और मुल्ला अफरोज को गिरफ्तार किया जा चुका है, और अब गुलाम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हिंसा के पीछे की बड़ी साजिश का खुलासा किया है। पुलिस जल्द ही दुबई में बैठे शारिक साठा को पकड़ने के लिए कार्रवाई करेगी।

पुलिस की जांच में और भी खुलासे की उम्मीद

पुलिस की जांच अब भी जारी है और गुलाम के फोन की FSL जांच भी की जा रही है। इसके अलावा, पुलिस को गुलाम के संपर्कों और उसकी अन्य गतिविधियों के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है, जो हिंसा से जुड़े अन्य मामले भी उजागर कर सकती हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.