बहराइच में संविधान बचाओ ‘संकल्प सभा’ का हुआ आयोजन, बृजलाल खाबरी बोले- संविधान के लिए खतरा है भाजपा

बुधवार को बहराइच में संविधान बचाओ “संकल्प सभा” का आयोजन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी एवं प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने संकल्प सभा से पहले राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया, जिसके बाद वन्दे मातरम् गान हुआ. इसके बाद बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद जिला कार्यकारिणी के सदस्यों, कांग्रेसजनों व आमजन को संविधान बचाने का संकल्प दिलाया गया.

सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है. देश में अराजकता का माहौल है, कानून का मखौल उड़ाया जा रहा है. आज महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं- बच्चियों पर अत्याचार की पराकाष्ठा है. मणिपुर पर सरकार कुछ बोलने को तैयार नहीं है. ढाई महीने से वहां आग लगी है लेकिन सरकार नियंत्रण नहीं कर पा रही. इस सरकार में आम आदमी, किसान, मजदूर, खिलाड़ी सब परेशान हैं. इस सरकार ने पूरे विपक्ष के पीछे सरकारी एजेंसी लगा रखी हैं, ये सरकार कभी ईडी से कभी सीबीआई से विपक्ष के लोगों को डराती है.

राहुल गांधी ने सरकार से सवाल किया, देश का पैसा लूटकर भागने वालों को चोर कहा तो भाजपा ने मानहानि के केस में उन्हें फंसाकर उनकी संसद सदस्यता खत्म करा दी, श्री राहुल जी का घर छीन लिया. राहुल गांधी ने इन सब षड्यंत्रों का जवाब सड़क पर उतर कर दिया. इसलिए राहुल जी का इस सरकार के खिलाफ लड़ाई में आप साथ दीजिए, हम सब संविधान को, कानून को बचाने का काम करेंगे. 2024 में कांग्रेस और INDIA को मजबूत करने का संकल्प करिए. आप संकल्प करेंगे तभी इस सरकार के चंगुल में छलनी होते संविधान को हम फिर जिंदा कर सकते हैं.

वहीं प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए कहा आज संविधान खतरे में है, इसे बचाने की लड़ाई में हम सबको मतभेद भुलाकर काम करना है, ये लड़ाई सच बनाम झूठ की लड़ाई है, ये लड़ाई सच बोलने वालों और देश बेचने वालों के बीच है. जो देश को बचाने और बनाने वाले इंडिया (INDIA) के साथ हैं, वो अब तैयार रहें, एकजुट हो जाएं. सोनिया जी, राहुल जी के परिवार ने इस देश के लिए कुर्बानी दी. आज उन्हें ही ये भाजपा सरकार भ्रष्टाचारी साबित करने में लगी है.

राहुल गांधी ने देश को एकजुट करने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा की और देश के सामने भाजपा सरकार के झूठे चरित्र को सबके सामने उजागर किया है. अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि 2024 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है, दुबे ने कांग्रेसजनों का आह्वान करते हुए कहा, मुझे यकीन है बहराइच वाले अब राहुल को प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम में पूरी ताकत से जुट जाएंगे. राहुल गांधी जीतेंगे तो इंडिया (INDIA) जीतेगा तभी संविधान को बचेगा.

इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद कमांडो कमल किशोर, जिला अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष गोपी नाथ, जिला उपाध्यक्ष तारिक वेग, शहर उपाध्यक्ष दिलीप शर्मा, जिला महामंत्री राघवेंद्र द्विवेदी, दीपक त्रिवेदी, कमला सोनी, फजल खां, शेख जकारिया शेखू, मुनऊ मिश्रा समेत तमाम जिला कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: यूपी के 24 जिलों से होकर गुजरेगी समाजवादी पार्टी की ‘साइकिल यात्रा’, जनता के बीच रखे जाएंगे ये मुद्दे

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )