B’day Special: प्यार में मिला धोखा तो ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ मौलवी से रचाया निकाह, जानें सना खान से जुड़ीं अनसुनी बातें

 

बॉलीवुड और एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकीं बिग बॉस 6 (Bigg Boss 6) फेम सना खान (Sana Khan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। बिग बॉस 4 की पूर्व कंटेस्टेंट ने खुद से 4 साल बड़े मुफ्ती अनस (Mufti Anas) से शादी करने के बाद सना ने कहा था कि वो ‘मानवता की सेवा करना और खुदा के आदेशों का पालन करना चाहती हैं।’ आज सना खान अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। इसी के चलते उनकी जिंदगी के बारे में आज हम कुछ बातें आलम बताने जा रहे हैं।

इन मामलों से आईं सुर्खियों में

जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस फेम सना खान ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में ‘ये है हाई सोसायटी’ से की थी। इसके बाद वह ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘धन धना धन’ गोल जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। सना ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम किया। लेकिन उन्हें पहचान ‘बिग बॉस 6’ से मिली। इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया और उनकी लोकप्रियता बढ़ गई। जब वह शो से बाहर आईं तो उन्हें सलमान खान की 2014 में आई फिल्म ‘जय हो’ में काम करने का मौका मिला। इसके बाद सना ‘वजह तुम हो’ और ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में भी नजर आई थीं।

2013 में उन पर 15 साल की एक लड़की का अपहरण करने का आरोप लग चुका है। बताया जाता है कि लड़की ने सना के कजिन से शादी करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उसका अपहरण कर लिया गया। इसके अलावा वो अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड इस्माइल खान के साथ एक मीडिया सलाहकार को कथित रूप से धमकाने और छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार भी हुई थीं।

खबरों की मानें तो सना खान कोरियोग्राफर मेलविन लुईस के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों लंबे समय तक एक साथ रहे और फिर अचानक उनका ब्रेकअप हो गया। सना ने ब्रेकअप के बाद मेलविन लुईस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। सना का कहना था कि लुईस उनका इस्तेमाल कर रहे थे। इस के बाद सना डिप्रेशन में चली गईं और उन्होंने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। हालांकि कुछ समय बाद वह ठीक हो गईं। लेकिन इस ब्रेकअप ने सना को झकझोर के रख दिया।

2020 में किया मौलवी से निकाह

इस ब्रेकअप के बाद सना ने अपने करियर के पीक पर फिल्म इंडस्ट्री को बॉय-बॉय कह दिया था। इसके पीछे उन्होंने बेहद चौंकाने वाली बात बताई थी। सना ने बताया कि, साल 2019 में, रमजान का वक्त उन्हें अब भी याद है, जब वे अपने सपनों में एक कब्र देखा करती थी।

जिसके बाद नवंबर 2020 में सना ने मौलाना अनस सईद से निकाह कर लिया और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा कीं। इसके साथ सना ने लिखा था कि शादी का फैसला एक दिन में नहीं लिया जाता। उन्होंने वर्षों से अपनी जिंदगी में ऐसे इंसान की दुआ मांगी है। शादी के सना ने अब बुर्के को अपना लिया है। उनका कहना है कि वह अब अल्लाह के बताए रास्ते पर ही चलेंगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )