UP: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की मांग का संगीत सोम ने किया विरोध, बोले- वेस्ट यूपी को अलग राज्य बनाने का मतलब मिनी पाकिस्तान बनाना

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में बीती 1 अक्टूबर को आयोजित अंतराष्ट्रीय जाट संसद में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) की वेस्ट यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग के विरोध में खुद भाजपा नेता उतर आए हैं। भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम (Sangeet Som) ने केंद्रीय मंत्री की मांग का खुलकर विरोध किया है।

पूछा- क्या आप चाहते हैं हिंदू माइनॉरिटी में रहे

भाजपा नेता संगीत सोम ने कहा कि उनको नहीं पता कि लोग इस तरीके का बयान क्यों दे रहे हैं? पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने का बयान देने से पहले सोचना चाहिए कि हम क्या बोल रहे हैं? पश्चिमी उत्तर प्रदेश बनने का मतलब है मिनी पाकिस्तान बनाना। एक वर्ग की आबादी यहां बढ़ गई है।

Also Read: ‘सनातन ही एकमात्र धर्म, बाकी सब संप्रदाय और उपासना पद्धति’, गोरखनाथ मंदिर में बोले CM योगी

उन्होंने कहा कि कई जगह तो एक वर्ग की आबादी यहां 70 से 80% तक है। क्या आप यह चाहते हैं कि हिंदू माइनॉरिटी में रहे? हमारी यह मांग जरूर है कि जितने भी एनसीआर के क्षेत्र हैं उनको दिल्ली के साथ जोड़ दिया जाए। ना अलग हाईकोर्ट बनाने की जरूरत पड़ेगी, ना अलग विधानसभा बनाने की जरूरत पड़ेगी।

संगीत सोम ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोग भी यही चाहते हैं। वह अपना बयान दे रहे हैं पता नहीं क्यों दिया है। मैं उनके बयान से बिल्कुल सहमत नहीं हूं। कोई भी पश्चिम उत्तर प्रदेश का नागरिक नहीं चाहता कि अलग राज्य बने। यह बयान लोगों की भावनाओं के खिलाफ है।

Also Read: CM योगी ने नैमिषारण्य धाम में किया पूजन-हवन, कहा- अयोध्या की तर्ज पर संवारेंगे नैमिष तीर्थ, धन की कोई कमी नहीं

भाजपा नेता ने कहा कि अगर हम छोटे प्रदेश की मांग करते हैं तो दिल्ली के साथ इसको जोड़ देना चाहिए। कोई यह कदम उठाने वाला नहीं है और ना ही ऐसा होगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )