सानिया मिर्जा के बेटे इजहान की होगी बॉलीवुड में एंट्री, फराह खान दे चुकी हैं साइनिंग अमाउंट

Entertainment Desk: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक के बेटे इजहान के जन्म के बाद से ही उनके भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। क्या वह अपनी मां की तरह टेनिस चैंपियन बनेंगे, या फिर अपने पिता की तरह क्रिकेट में करियर बनाएंगे? हालांकि, एक नया ट्विस्ट सामने आया है, जो इन दोनों विकल्पों से बिलकुल अलग है।

फराह खान की मजेदार भविष्यवाणी

सानिया मिर्जा और बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान की गहरी दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। हाल ही में सानिया फराह के यूट्यूब शो में आईं, जहां उन्होंने इजहान के जन्म के समय की एक मजेदार बात का खुलासा किया। सानिया ने बताया, “जब इजहान का जन्म हुआ, तब फराह उसे गोद में लेकर बोलीं, ‘मैं इसे बॉलीवुड में लॉन्च करूंगी!'” फराह ने हंसी में कहा था कि वह इजहान को साइन कर चुकी हैं और इसके लिए उन्होंने इजहान के हाथ में 10 रुपए का नोट भी रखा था, जिसे उन्होंने ‘साइनिंग अमाउंट’ बताया।

Also Read – वेब सीरीज ‘XXX’ Season 2 के कारण कानूनी पचड़े में फंसी Ekta Kapoor, कोर्ट ने दिया बड़ा निर्देश!

क्या इजहान बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू?

फराह खान, जो कि बॉलीवुड की एक प्रमुख डायरेक्टर हैं, दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी हस्तियों को बॉलीवुड में लॉन्च कर चुकी हैं, उनके इस मजाक को हल्के में नहीं लिया जा सकता। लेकिन क्या इजहान वाकई फिल्मों की दुनिया में कदम रखेंगे? यह तो समय ही बताएगा।

इजहान की खेलों में रुचि

हालांकि, इजहान की रुचि सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं है। इजहान फुटबॉल में भी गहरी रुचि रखते हैं और दुबई में युर्वेट्स फुटबॉल अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। हाल ही में उनका जन्मदिन भी फुटबॉल थीम पर मनाया गया था। इस बात से यह साफ है कि इजहान का भविष्य खेलों में भी हो सकता है।

Also Read – ‘कलेजा ठंडा हो गया…’, अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में फिर लौटेगी ‘अंदाज अपना अपना’

फराह की भविष्यवाणी क्या होगी सच?

फराह खान की भविष्यवाणी पर नजरें टिकी हुई हैं, लेकिन क्या इजहान वाकई बॉलीवुड में कदम रखेंगे, या फिर खेलों की दुनिया में अपना नाम कमाएंगे? यह सवाल अभी भी अनुत्तरित है, लेकिन इजहान के बारे में चर्चा लगातार जारी है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.