बॉलीवुड: इंडस्ट्री के संजू बाबा उर्फ़ संजय दत्त ने कई फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदार से छाप छोड़ी है, चाहे इनका वो ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ वाला अंदाज हो या फिर खलनायक अंदाज हर किसी किरदार में इनको खूब प्यार मिला है. इसके अलावा मुन्ना भाई की जिंदगी पर फिल्म भी बन चुकी है जो लोगों को खूब पसंद आई थी. इन दिनों संजय दत्त फिल्म ‘केजीएफ 2’ की शूटिंग के चलते काफी व्यस्त चल रहे हैं साथ ही उनकी सेहत बिगड़ने की वजह से भी उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस बात की जानकारी संजय दत्त के एक करीबी सूत्र ने दी है.
संजय दत्त के कुछ करीबी सूत्रों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि, ‘संजय दत्त ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘केजीएफ 2’ पर काम शुरू कर दिया है. उन्होंने ‘भुज’ के लिए अपनी शूटिंग पूरी कर ली है और वर्तमान में ‘केजीएफ 2′ की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे हैं. फिल्म के क्लाइमैक्स के लिए एक कोयला खदान में बहुत सारे एक्शन सीन होने थे. केजीएफ के निर्माताओं ने संजय दत्त की रिकवरी को देखते हुए एक बॉडी डबल लेने का सुझाव दिया, लेकिन अभिनेता ने मना कर दिया. संजय दत्त ने खुद एक्शन सीक्वेंस किए. उन्होंने अपनी पिछली फिल्मों में भी ऐसा किया था. वह बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और पहले की तरह अपने एक्शन सीक्वेंस के लिए तैयार हैं.’

आपको बता दें, फिल्म ‘केजीएफ’ को दर्शकों से काफी प्यार मिला था, इसलिए अब ‘केजीएफ 2’ में कुछ ज्यादा एक्शन और रोमांच के हिसाब से काम चल रहा है. फिल्म की शूटिंग काफी समय से चल रही है, वहीँ फिल्म की शूटिंग दिसंबर की शुरुआत में शुरू हुआ और दिसंबर के मध्य तक इसे पूरा किया जाएगा. संजय दत्त रोज शूटिंग कर रहे हैं और मुश्किल से ब्रेक लिया करते हैं. इसके साथ ही साउथ के सुपरस्टार यश के साथ संजय दत्त पहली बात सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं.
Also Read: PHOTOS: चाहत खन्ना की बोल्ड तस्वीरों ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, हॉट अदा पर फिदा हुए फैंस
Also Read: PHOTOS: शमा सिकंदर ने फ्लोरोसेंट ग्रीन स्विमसूट में ढाया कहर, आपने देखीं तस्वीरें ?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )