मोदी सरकार ने रिपब्लिक टीवी चीफ अर्णब गोस्वामी को नई दिल्ली में स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी(NMML) का नया मेंबर बनाया है. अर्नब के अलावा पूर्व विदेश सेक्रेटरी एस. जयशंकर, बीजेपी एमपी विनय सहस्रबुद्धि और इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फोर आर्ट्स के चेयरमैन और पूर्व पत्रकार राम बहादुर राय को इस संस्थान का सदस्य बनाया गया है.
इन चारों सदस्यों को अर्थशास्त्री नितिन देसाई, प्रोफेसर उदयन मिश्रा और पूर्व ब्यूरोक्रेट बीपी सिंह और प्रताप भानू मेहता की जगह चुना गया है. बता दें प्रताप भानू मेहता ने सदस्य पद से इस्तीफे की पेशकश की थी जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया है.
सरकार के इस फैसले पर अब सियासत भी शुरू हो गयी है. विपक्ष ने इसे लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. एक और मेंबर जयराम रमेश ने संस्था के अंदर आए इस बदलाव को लेकर कहा कि, “जिन लोगों को हटाया गया है वो ईमानदारी की मिसाल थे.”
यहां तक कि कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने ट्वीटर पर सरकार के इस फैसले को लेकर अर्नब गोस्वामी को धमकी तक दे डाली, संजय झा ने लिखा कि ” जब 2019 में हम सत्ता में आयेंगे इस धार्मिक उन्मादी जो लगातर झूठी खबरे फैलाकर समाज का ध्रुवीकरण करता है. एक टीवी एंकर के रूप बैठा आरएसएस, बीजेपी के इस आदमी को निकाल फेकेंगे. अर्नब गोस्वामी यह मेरा वादा रहा”.
When we win in 2019, this religious bigot, who regularly spews hatred, spreads fake news and polarises society, a #RSS–#BJP mole masquerading as a TV anchor will be sacked. It is a promise, Arnab Goswami. https://t.co/9z6kCM2sHB
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) November 3, 2018
Also Read: देवरिया बालिका कांड: SIT जाँच में चौंकाने वाला खुलासा, यूपी पुलिस के दावे निकले खोखले
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )