गोरखपुर ज़ोन के नए एडिशनल कमिश्नर बने संजय कुमार, राजस्व वृद्धि को बताया प्राथमिक लक्ष्य

संजय कुमार (Sanjay Kumar) को राज्य कर मुख्यालय (Uttar Pradesh Commercial Taxes Department) , लखनऊ द्वारा एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 (राज्य कर), गोरखपुर ज़ोन का क्षेत्राधिकार सौंपा गया है। इस क्रम में उन्होंने आज दिनांक 28 अगस्त 2025 को अपने नए पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इसके पहले वे एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 (SIB) के पद पर कार्यरत थे।

अधिकारियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

कार्यभार ग्रहण के अवसर पर विभाग के अधिकारियों ने श्री संजय कुमार का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर जॉइंट कमिश्नर श्री आदित्य भारती, श्री विवेक सिंह, श्री नवीन कुमार, श्री उदित नारायण सिंह, श्री पंकज यादव, डिप्टी कमिश्नर श्री ऋषि भूषण पाठक, श्री वीरेंद्र सिंह, श्री नृपेंद्र सेंगर, श्री चेतराम, श्री रोशन लाल वर्मा तथा सहायक आयुक्त श्री विकास द्विवेदी, श्री अन्वेष, श्री नीरज कुमार मौर्य और असीम राजपूत सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read- Sambhal Violence Report: संभल हिंसा मामले में जांच आयोग ने सीएम योगी को सौंपी 450 पन्नों की रिपोर्ट, जल्द होगी कार्रवाई

राजस्व वृद्धि को बताया प्राथमिक लक्ष्य

कार्यभार ग्रहण करते हुए श्री संजय कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता राजस्व वृद्धि रहेगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए निर्देशित किया कि वे शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें और पारदर्शिता, जवाबदेही व कार्यकुशलता को बनाए रखें। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि टीम भावना के साथ कार्य करते हुए विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )