यूपी में हार पर BJP में रार! संगीत सोम के आरोपों पर संजीव बालियान ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी, कर दी ये मांग

Sanjeev Balyan Vs Sangeet Som: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन दावों के अनुरूप नहीं रहा. अब खराब प्रदर्शन के बाद कोई कार्यकर्ताओं को कोस रहा है तो कोई इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रहा है. वहीं इन आरोप-प्रत्यारोप के बीच मुजफ्फरनगर से बीजेपी के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने सरधना से पूर्व विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) के आरोपों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है.

दरअसल, संगीत सोम ने संजीव बालियान पर विदेशों में जमीन की खरीद फरोख्त जैसे तमाम संगीन आरोप लगाए थे. इन्हीं आरोपों की निष्पक्ष जांच के लिए संजीव बालियान ने चिट्ठी लिखी है. इतना ही नहीं संजीव बालियान ने इन आरोपों के पीछे छिपे साजिशकर्ताओं को बेनकाब करने की भी मांग की है.

Sanjeev Balyan ने गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी

संजीव बालियान ने अपनी चिट्ठी में लिखा, “नरेंद्र मोदी जी लगातार तीसरी बार विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री चुने जाने पर आपको हार्दिक बधाई. यह विजय प्रधानमंत्री के आदर्शों एवं सांस्कृतिक व सामाजिक मूल्यों के प्रति उनकी सत्यनिष्ठा, देश को विश्व में सर्वोच्च स्थान पर ले जाने हेतू उनकी कर्तव्यनिष्ठा, शोषित वर्गो व माताओं-बहनों के उत्थान के प्रति उनके निरंतर प्रयासों एवं युवाओं के स्वर्णिम भविष्य के प्रति उनके समर्पण की ही परिचायक है. विकास की इस महायात्रा में आपके साथ चलने का सौभाग्य मुझे भी मिला, इसके लिए मैं सदैव ऋणी व आभारी रहूंगा.”

आरोपों पर CBI करे जांच: Sanjeev Balyan 

संजीव बालियान ने आरोपों पर कहा, ”हाल ही के दिनों में मीडिया के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बात प्रकाश में आई है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के एक पूर्व विधायक के लेटर हैड पर एक पत्र पत्रकारों को वितरित किया गया है, जिसमें मुझ पर भ्रष्टाचार के निराधार आरोप लगाए गए है. मै उसमें लगाए गए सभी आरोपों को खंडन करता हूं और क्योंकि मैं प्रधानमंत्रीकि विगत दोनों सरकारों में मंत्री रहा हूं, इसलिए मुझ पर लगाये गये ऐसे आरोपों की निष्पक्ष जांच कराना मेरा दायित्व बनता है. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि उन सभी आरोपों की सीबीआई से या अन्य किसी उच्च स्तरीय संस्था से जांच कराई जाए, ताकि मुझ पर लगाये गये उन सभी आरोपों की सच्चाई देश के समक्ष आ सके और इसके पीछे के षडयंत्रकारियों का चेहरा भी बेनकाब हो सके.”

उन्होंने चिट्ठी में आगे लिखा, ”जैसा कि आपको विदित ही है कि मैं विगत 10 वर्षों से पश्चिम उत्तर प्रदेश के उस मुजफ्फरनगर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता आया हूं. जहां पर साल 2014 से पूर्व अपहरण, लूट, फिरौती, रंगदारी, हत्या आदि की खबरों से समाचार पत्र रंगे रहते थे. जहां मेरठ से रूड़की के बीच शाम के समय के बाद यात्रियों को अपने वाहन को रोकने में भी भय लगता था. वहां प्रधानमंत्री के विकास के मंत्र ने मुझे उस भययुक्त मुजफ्फरगनर को विकास की ओर ले जाने की प्रेरणा दी.”

Also Read: बदायूं: रिश्वत लेने के मामले में आरोपी दारोगा थाने से लापता, मोबाइल भी किया स्विच ऑफ, SSP ने की बड़ी कार्रवाई

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)