Sanjeev Jeeva Murder: ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर CM योगी ने घायल बच्ची से की मुलाकात, फायरिंग में 2 पुलिसकर्मी भी हुए थे जख्मी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर फायरिंग में घायल हुई बच्ची लक्ष्मी (Injured Girl Laxmi) से मुलाकात कर उसका हाल-चाल जाना। इस दौरान बच्ची के सिर पर हाथ फेरते हुए उसकी मां का सांत्वना दी। साथ ही डॉक्टरों से बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। डेढ़ साल की बच्ची एससी-एसटी कोर्ट रूम में संजीव जीवा की हत्या (Sanjeev Jeeva Murder) के दौरान गोली लगने से घायल हुई है। बच्ची के सीने पर गोली लगी है।

2 पुलिसकर्मी भी गोली लगने से हुए हैं घायल

वहीं, इस हमले में दो पुलिसकर्मी कमलेश व लाल मोहम्मद भी घायल हुए हैं, दोनों के पैर में गोली लगी थी। मुख्यमंत्री ने दोनों पुलिसकर्मियों से भी मुलाकात की है। दरअसल, बुधवार शाम को पुलिस हिरासत में लखनऊ के एससी-एसटी कोर्ट रूम में कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या कर दी गई थी।

Also Read: UP: कौन है BJP नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड का आरोपी संजीव जीवा?, जिसकी लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हुई हत्या

हमलावर वकील के भेष में पहुंचा था। उसने कोर्ट रूम में ही रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ छह राउंड फायरिंग की थी। फायरिंग के दौरान डेढ़ साल की बच्ची और उसकी मां को भी गोली लगी थी। हमलावर का नाम विजय उर्फ आनंद यादव है। वह जौनपुर का रहने वाला है। इस हमले के बाद यूपी के सभी कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गुरुवार सुबह 10 बजे डीजी स्पेशल प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री योगी को पूरे मामले की रिपोर्ट दी।

संजीव जीवा को लगी हैं 6 गोलियां

वहीं, देर रात संजीव जीवा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई। रिपोर्ट के अनुसार, जीवा को 6 गोलियां लगीं। सभी गोलियां पीठ के फीछे बाईं तरफ लगी हैं, जो कि आर-पार हो गईं। उसके दाए हाथ की उंगलियों को भी छूते हुए गोली निकली है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसने सीने पर हाथ रखा होगा, जिस वक्त गोली छूते हुए निकल गई होगी। यही आर-पार हुई गोलियां ही 2 सिपाही, बच्ची और उसकी मां को लगीं।

Also Read: मुरादाबाद में लव जिहाद, शादीशुदा मौलाना ने धर्म छिपाकर 11वीं की छात्रा को फंसाया, गैंगरेप के बाद जबरन धर्मांतरण

विजय ने रिवाल्वर से संजीव जीवा पर गोलियां दाग दी। पुलिस ने मौके से बरामद रिवाल्वर और खोखों की बैलिस्टिक जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है। हत्या में प्रयोग रिवाल्वर मैग्नम अल्फा .357 बोर है। ये चेक रिपब्लिक की बनी है। इसकी एक कारतूस डेढ़ से दो हजार रुपए में आती है। पंजाब और हरियाणा में यह रिवाल्वर ज्यादा मिलती है। विजय को यह रिवाल्वर कैसे मिली और किसने मुहैया कराई, अब पुलिस इसकी जांच कर रही है।

घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) बनाई है। बुधवार देर रात एसआईटी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। एसआईटी में एडीजी टेक्निकल मोहित अग्रवाल, नीलब्जा चौधरी और अयोध्या आईजी प्रवीण कुमार को शामिल किया गया है। उन्हें 7 दिन में रिपोर्ट देनी है। स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने भी कचहरी पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इससे पहले, 15 अप्रैल को प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या हुई थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )