Home Government संतकबीरनगर: यूपी में भाजपा सरकार के 8 साल बेमिसाल, हर वर्ग को...

संतकबीरनगर: यूपी में भाजपा सरकार के 8 साल बेमिसाल, हर वर्ग को मिला लाभ : अंकुर तिवारी 

संतकबीरनगर। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीतियों के आठ साल पूरे होने पर मंगलवार को नगर पालिका खलीलाबाद में तीन दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया । इसमें प्रदेश के नगर विकास विभाग एवं भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की गई । वहीं सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने यूपी सरकार के 8 साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताया । कहा कि भाजपा सरकार में सभी बिचौलियों का खात्मा हुआ है और लाभार्थियों को योजनाओं का सीधा लाभ उनके खाते में पहुंच रहा है ।

Also Read: योगी सरकार के आठ वर्ष में शैक्षिक क्षेत्र का उत्कर्ष नॉलेज सिटी के रूप में बन रही गोरखपुर की ख्यात

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ किया गया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जगत जायसवाल एवं ईओ अवधेश कुमार भारती द्वारा सदर विधायक का माल्यार्पण कर व बुके, प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने नगर पालिका परिषद की जनता को संबोधित करते हुए 2017 की ऐतिहासिक जीत को याद किया। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन को 325 सीटों का बहुमत मिला था। 18 मार्च 2017 को योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से प्रदेश में नई उम्मीदें जगीं। श्री तिवारी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान, गरीब, वंचित और महिलाओं को प्राथमिकता दी। सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंच रहा है। बिचौलियों का खात्मा हुआ है। महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र व नगर पालिका परिषद क्षेत्र का समुचित विकास करने की बात कही। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने नगर पालिका में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

Also Read: सीएम योगी ने रवि किशन की ली चुटकी , कहा- गोरखपुर में ही एक्टिंग करें, जनता से पूछा- आपके सांसद को आइफा अवॉर्ड मिला, दावत मिली या नहीं?

चेयरमैन खलीलाबाद ने सरकार की उपलब्धियों का किया बखान

नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की हैं। मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा का अहसास मिला है। प्रयागराज महाकुंभ का सफल आयोजन और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सरकार की प्रमुख उपलब्धियां हैं। उन्होंने नगर पालिका परिषद की समस्त योजनाओं के बारे तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की। इस अवसर पर व्यापारी नेता बनर्जी लाल अग्रहरि, विधायक प्रतिनिधि मुरलीधर जायसवाल, गोरखनाथ यादव, उमेश चंद्र चौधरी, पंकज कुमार, इमरान, सर्वेश,महेंद्र,प्रिया, विनोद, अमरकांत, अंकुर पांडे, निर्मल चौहान, आलोक राय सहित नगर पालिका परिषद के समस्त कर्मचारी व अधिकारी गण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में योजनाओं की लोगों को दी गई जानकारी

कार्यक्रम में नगर विकास विभाग की संचालित योजनाए स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल योजना, कान्हा गौशाला एवं बेसहरा पशु आश्रय योजना, जल निकासी योजना, शहरी क्षेत्रों में अंत्येष्टि स्थल विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम विश्वकर्मा, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना, अमृत सरोवर योजना, पार्कों का निर्माण एवं विकास, पीएम स्व निधि योजना, फैमिली आईडी कार्ड सहित भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

 

Secured By miniOrange