संतकबीरनगर जिले के दीवानी न्यायालय परिसर में मंगलवार को सिविल बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य एवं उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला तथा विशिष्ट अतिथि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा रहे। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया।
बार और बेंच के साझा उद्देश्य से वादकारियों को दिलाएं न्याय: जिला जज
अपने संबोधन में इंडियन बार काउंसिल के सदस्य अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि “एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कराना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए उनका फोन सदैव खुला रहता है। एकता में बल है, इस सिद्धांत को आत्मसात करते हुए अधिवक्ताओं को संगठित रहने की सलाह दी। वहीं, जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा ने कहा कि बार और बेंच का साझा उद्देश्य वादकारी को न्याय दिलाना है। किसी भी समस्या का समाधान आपसी सहयोग और समन्वय से ही संभव है। नव निर्वाचित अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद पाठक और महामंत्री निरंजन सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा सर्वोपरि होगी और बार-बेंच के परस्पर सहयोग से सभी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘अदालत न तो मंदिर, न ही जज भगवान’… CJI का नाम लेकर वकीलों ने ‘माई लॉर्ड’ कहने से किया इंकार, जानें पूरा मामला
नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता व्यास माधव मिश्र ने की जबकि संचालन निवर्तमान महामंत्री राकेश जी मिश्र ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि सहित न्यायिक अधिकारियों, नवनिर्वाचित तथा निवर्तमान पदाधिकारियों और एल्डर्स कमेटी के सदस्यों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । समारोह में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय नासिर अहमद, एडीजे रमेश दूबे, भूपेंद्र राय, कृष्ण कुमार पंचम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवेन्द्र नाथ गोस्वामी सहित कई न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Budget 2019: छोटे कारोबारियों को मोदी सरकार देगी राहत, सस्ते ब्याज पर मिलेगा लोन
शपथ लेने वाले पदाधिकारी:
अध्यक्ष – ईश्वर प्रसाद पाठक, महामंत्री – निरंजन सिंह, उपाध्यक्ष – प्रदीप कुमार पांडेय व जीशान अली, कनिष्ठ उपाध्यक्ष – मिर्जा मोहम्मद अब्बास, कोषाध्यक्ष – राजेश कुमार मिश्र, संयुक्त मंत्री – रवि कुमार मिश्र, नीतिश सिंह, नितीश कुमार मिश्र, वरिष्ठ कार्यकारिणी – राम पलट यादव, मोहम्मद इश्तियाक खां, अशोक आर्य, अमित उपाध्याय, गंगाराम पासवान, सर्वेश राय तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य – मोहम्मद वसी, पशुपति नन्दन चतुर्वेदी, अनुराग पांडेय, नवीन श्रीवास्तव, अरविन्द पांडेय और गौरव पांडेय शामिल रहे।