उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने दोस्ती की मिसाल पेश की है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के धनघटा सीट से विधायक गणेश चंद्र चौहान (MLA Ganesh Chandra Chauhan) ने अपने ड्राइवर और करीबी मित्र विपिन मौर्य की शादी के मौके पर कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर हर किसी का दिल खुश हो गया।
विधायक खुद चलाने लगी गाड़ी
विधायक गणेश चंद्र चौहान 17 नवंबर को अपने ड्राइवर विपिन मौर्य की शादी में पहुंचे। बारात निकलने की तैयारी हो रही थी, तभी विधायक ने खुद गाड़ी चलाने का फैसला किया। उन्होंने दूल्हा बने विपिन की गाड़ी की ड्राइविंग सीट संभाली और बारात को संतकबीर नगर से गोरखपुर के गगुपार तक लेकर गए। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और बोले, ‘दोस्ती हो तो ऐसी।’
जब अपने ड्राइवर के ड्राइवर बने विधायकजी: संतकबीर नगर जिले की धनघटा सीट से बीजेपी विधायक गणेश चंद्र चौहान ने अपने ड्राइवर दूल्हे की कार की स्टीयरिंग थामी@BJP4UP @MLAganesh314 pic.twitter.com/xZxKg20YCR
— सुधाकर सिंह 🇮🇳 Freelance Writer (@sudhakarsingh10) November 19, 2024
विधायक बोले, ‘हमारा जीवन उसके हाथों में रहता है’
विधायक गणेश चंद्र चौहान ने इस मौके पर कहा, ‘विपिन मौर्य हमारा सारथी है और हमारी जिंदगी उसके हाथों में रहती है। उसकी शादी उसकी जिंदगी की नई शुरुआत है। मैंने सोचा, क्यों न इस खास दिन मैं खुद गाड़ी चलाकर उसे उसकी ससुराल तक पहुंचाऊं।’ उन्होंने बखिरा से लेकर गोरखपुर तक गाड़ी चलाकर यह दोस्ती निभाई।
दोस्ती की मजबूत डोर
विपिन मौर्य विधायक के लंबे समय से ड्राइवर हैं। विपिन ने विधायक चौहान का साथ उस वक्त दिया, जब वह अपने राजनीतिक करियर के संघर्ष के दौर में थे। विपिन न केवल विधायक के ड्राइवर हैं, बल्कि उनके परिवार की तरह हैं।
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग विधायक गणेश चंद्र चौहान की इस दोस्ती की मिसाल को खूब सराह रहे हैं। उनकी सादगी और मित्रता के इस कदम ने लोगों का दिल जीत लिया है। विधायक चौहान का यह कदम बताता है कि सच्ची दोस्ती में ऊंच-नीच, पद-प्रतिष्ठा कोई मायने नहीं रखती। विपिन मौर्य के लिए यह दिन न केवल उनकी शादी का था, बल्कि दोस्ती का एक यादगार उदाहरण भी बन गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )