संतकबीरनगर जिले के कर्री गांव में होली के दिन डीजे बजाने को लेकर हुए बवाल पर प्रदेश सरकार के पंचायती राज्य मंत्री ओपी राजभर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में कानून का राज है, और दोषियों के खिलाफ ही कार्रवाई हो रही है। उनका यह भी कहना था कि पहले की सरकारों में बेगुनाहों को फंसाया जाता था, लेकिन इस समय ऐसा नहीं हो रहा है।
दो पक्षों के बीच भिड़ंत
होली के दिन महुली थाना क्षेत्र के कर्री गांव में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान कई लोग घायल हुए और दबंगों पर रिहायशी झोपड़ियों को जलाने का आरोप भी लगा। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया और पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया।
Also Read- संतकबीर नगर से नीतू सिंह और बस्ती से विवेकानंद मिश्र को मिली जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी
मंत्री ओपी राजभर ने पीड़ितों से की मुलाकात
घटना की जानकारी मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने गांव का दौरा किया। उन्होंने अग्नि पीड़ितों और मारपीट में घायल परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मंत्री ने बताया कि तहसील प्रशासन अग्नि पीड़ितों की पहचान कर उन्हें मुआवजा देने का काम कर रहा है, जबकि पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
मंत्री ने घटना पर जताया दुख
मंत्री ओपी राजभर ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Input- विजय मिश्र
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.