संतकबीरनगर जिले के विकास भवन सभागार में मंगलवार को आहूत जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में ₹46 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव पर मुहर लगी । सभी सदस्यों ने जिला पंचायत बोर्ड की कार्यप्रणाली के प्रति संतुष्टि जताते हुए जिले के विकास की बात सदन के समक्ष रखी। जिस पर जल्द ही कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। बैठक के दौरान वर्ष 2024-25 के विकास कार्यों को लेकर जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव की जमकर प्रशंसा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, सपा सांसद लक्ष्मी कांत उर्फ पप्पू निषाद, भाजपा सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी और धनघटा विधायक गणेश चंद चौहान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: UP Cabinet Meeting: यूपी कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के अध्यक्षता में आहूत की गई थी बैठक
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजकुमार शुक्ला द्वारा बिन्दुवार कार्य सूची को पढकर सदन के समक्ष सुनाया गया। सदन द्वारा गत वर्ष 2024-25 की बैठक की कार्यवाही की पुष्टि करते हुए जिला पंचायत के विकास खण्डवार कर निर्धारण सूची का अनुमोदन किया गया। अपर मुख्य अधिकारी ने जिला पंचायत के पुनरीक्षित बजट वर्ष 2024-25 व मूल बजट वर्ष 2025-26 के अनुमोदन के प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा। जिसमें वित्तीय वर्ष- 2025-26 के लिए कुल बजट ₹ 46.77 करोड़ तथा वित्तीय वर्ष-25-26 के लिए व्यय का अनुमान – 46.77 करोड़ पर आम सहमति जताई गई । साथ ही कार्य सूची के अन्य बिन्दु- जैसे वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2025-26 का अनुमोदन, पशुबाजार उपविधि के दो बिन्दुओं में संशोधन, ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये गये विज्ञापन पट्ट व होर्डिंग को नियंत्रित व विनियमित के लिए उपविधि बनाये जाने, ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी दुकानों के लाइसेन्स शुल्क से सम्बंधित उपविधि के संशोधन, जिला पंचायत, सन्त कबीर नगर को हस्तगत सद्भाव मंडप के संचालन को किराया निर्धारण व अनुरक्षण के अनुमोदन एवं आशुतोष पाल, प्रशासनिक अधिकारी, जिला पंचायत, सन्त कबीर नगर की सेवा स्थायीकरण किये जाने के अनुमोदन तथा राधेश्याम सिंह, लेखाकार जिला पंचायत, को कर निर्धारण का प्रभार दिये जानें के लिए सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया।इस दौरान बीते साल के बजट को लेकर जो भी भ्रांतियां हैं इसे दूर करने पर भी चर्चा हुई। कुछ सदस्यों ने इस बात की मांग कि पिछले बजट में कितना बजट मिला? किन-किन मदों में मिला, कहां खर्च हुआ ? इसकी जानकारी सदस्यों को होनी चाहिए। वहीं जिला पंचायत की आय बढ़ाने को लेकर भी बोर्ड की बैठक में चर्चा हुई। बैठक के अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने सभी आए हुए सदस्यों के प्रति आभार जताया। बैठक में सदस्य गौहर अली, शेलेन्द्र यादव, राम सुरेश चौरसिया, अजय शर्मा, राम सिंह, अम्बरीश पाल श्री मनोज, अ श्रीमती संगीता सोनी कायनात फातिमा, अंशिता, आदि मौजूद थे।