Saphala Ekadashi 2024: इस साल 26 दिसंबर को सफला एकादशी का व्रत रखा जाएगा। यह व्रत पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है, जो हर साल दिसंबर या जनवरी में आता है। इस दिन भक्त भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। कहा जाता है कि सफला एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु की कृपा से जीवन में सफलता और समृद्धि आती है। इस व्रत से न केवल कार्यों में सफलता मिलती है, बल्कि जीवन के सभी संकट भी दूर होते हैं।
सफला एकादशी के शुभ मुहूर्त और पारण समय
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल सफला एकादशी का व्रत 26 दिसंबर को रखा जाएगा, क्योंकि एकादशी तिथि 25 दिसंबर को रात 10:29 बजे शुरू होकर 27 दिसंबर को रात 12:43 बजे तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार व्रत 26 दिसंबर को किया जाएगा। वहीं, सफला एकादशी का पारण 27 दिसंबर को सुबह 7:12 बजे से 9:16 बजे तक किया जा सकता है।
सफला एकादशी पर खास संयोग
इस वर्ष सफला एकादशी पर विशेष संयोग बन रहा है। सुकर्मा योग, जो ज्योतिष में अत्यधिक शुभ माना जाता है, इस दिन बन रहा है। इस योग के दौरान भगवान विष्णु की पूजा करने से हर मनोकामना पूर्ण होने के साथ-साथ हर कार्य में सफलता मिलने की संभावना अधिक बढ़ जाती है। इस योग का समापन 27 दिसंबर को रात 10:24 बजे होगा।
सफला एकादशी के दिन इन मंत्रों का जाप करें
भगवान विष्णु की पूजा के दौरान इन खास मंत्रों का जाप करना अत्यधिक शुभ माना जाता है:
- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
- शांताकारं भुजगशयनम् पद्मनाभम् सुरेशम्
विश्वाधारं गगनसदृशम् मेघवर्णम् शुभांगम्
लक्ष्मीकार्तम् कमलनयनम् योगीभिर्ध्यानगम्यम्
वन्दे विष्णुम् भवभयहरम् सर्वलोकैकनाथम् - ॐ श्री विष्णुवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्
- ॐ नमोः नारायणाय नमः
इन मंत्रों का जाप करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति के जीवन में शुभता, समृद्धि और सफलता का वास होता है। इस सफला एकादशी पर इन मंत्रों का जाप करके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
Also Read: Career Rashifal 2025: इन 4 राशियों पर होगी पैसों की बरसात, मिलेगा प्रमोशन और वेतन वृद्धि
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )