बॉलीवुड: सपना चौधरी का नया आइटम नंबर रिलीज़ हो चूका है. हर बार की तरह उनका यह डांस वीडियो भी उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में उनके लटके-झटके काफी तड़ाकेदार लग रहे हैं, फिल्म डीएसपी देव फिल्म का गाना ‘अंख द निशाना’ ऐसा धुवांधार है की हर कोई इसका दीवाना हुआ जा रहा है. जहां सपना के पुराने वीडियोज ही धूम मचाने के लिए काफी होते हैं, वहीं एक नया विस्फोटक गाना रिलीज़ हो चूका है. आपको बता दें की बस कुछ ही घंटो में इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं.
इस गाने के वीडियो में सपना चौधरी जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है. कल से लेकर अब अब तक इस वीडियो को 1 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

बात करें इस वीडियो सांग की तो इसमें सपना चौधरी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रहीं हैं. ब्लैक एंड रेड ड्रेस के कॉम्बिनेशन में सपना का यह लुक बहुत किलर लग रहा है. बता दें कि यह गाना पंजाबी फिल्म डीएसपी देव का आइटम नंबर है. यह गाना व्हाइट हिल म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसके कैप्शन में सपना ने जानकारी दी है, ‘मेरा यह दूसरा पंजाबी गाना 25 जून को रिलीज हो रहा है.’
Also Read: सनी लियोनी ने भोजपुरी में क्रू मेंबर को लगाई डांट, बोलीं- का बे आपन काम कर…
इस गाने के बोल गिल रौंता ने लिखे हैं और वहीं संगीत गुरमीत सिंह ने दिया है. इस गाने के जबरदस्त डांस को कोरियोग्राफ किया सागर दास ने. वहीं इस जबरदस्त गाने को मन्नत नूर ने आवाज दी है. इस गाने से जुड़ा एक पोस्ट सपना ने दो दिन पहले भी इंस्टा पर डाला था. यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होगी.
Also Read:TV से लेकर Tik Tok तक धमाल मचा रहीं आपकी पसंदीदा एक्ट्रेस अवनीत कौर, देखें क्यूट याशमीन लुक
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )