बॉलीवुड: आरआरआर” RRR को 2021 की सबसे बड़ी फिल्म के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि यह भव्य ‘बाहुबली’ श्रृंखला के बाद राजामौली की अगली फिल्म है। लेकिन इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, सूत्रों की मानें तो फिल्म के पोस्ट रिलीज सैटेलाइट्स और डिजिटल राइट्स की मेगा डील फाइनल हो चुकी है। इसे ज़ी ग्रूप को 325 करोड़ के भारी भरकम दाम पर बेचा गया है। फिल्म में राम चरन, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन मुख्य किरदारों में हैं।
सूत्रों से बाहर आई खबर
जानकारी के मुताबिक, सूत्रों की मानें तो RRR के प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर ने इस फिल्म के डिजिटल, सैटेलाइट और इलेक्ट्रॉनिक राइट्स की डील पक्की कर ली है। फिल्म के केवल हिन्दी के ही थियेट्रिकल रिलीज राइट्स 140 करोड़ में बिके हैं। वहीं खबर ये भी है कि पूरी डील इससे कहीं ज्यादा की है। फिल्म निर्माताओं ने आरआरआर के रिलीज के बाद के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स (ऑल लैंग्वेजेज) को जी ग्रुप को 325 करोड़ रुपये में बेचा दिया है।
वहीं दूसरी तरफ राइट्स बेचे जाने की किसी भी तरह की बात पर मेकर्स ने आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है। ऐसे में हम इस बात को नहीं कह सकते हैं कि वाकई ये डील पक्की हुई है कि नहीं। डील होने वाली खबर सूत्रों के जरिए बाहर आई थी। फैंस को आरआरआर से काफी उम्मीदें हैं। बड़ी बात ये है कि ये अभी तक की सबसे बड़ी डील है।
फिल्म में दिखेंगे कई बड़े सितारे
बता दें कि यह एक पीरियड एक्शन फिल्म है जो प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों का एक काल्पनिक वर्णन किया गया है। इसमें तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण पहली बार एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे। एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, समुथिरकानी और एलीसन डूडी सहित भारतीय कई फेमस स्टार्स फिल्म में नजर आने वाले हैं। बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्म को 13 अक्टूबर, 2021 में दशहरे के शुभ अवसर पर दुनिया भर में रिलीज किया जाएगा।
Also Read: कंगना रनौत के बॉडीगार्ड पर रेप और अप्राकृतिक सेक्स का आरोप, FIR दर्ज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )





















































